उत्तराखंड क्रांति दल आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार -केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी -उत्तराखंड क्रांति दल की आज हल्द्वानी के मुखानी में स्थित जिला कार्यालय में आज एक बैठक का आयोजन किया इस कार्यक्रम में यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी हल्द्वानी पहुंचे जिसमें यूकेडी कार्यकर्ताओं ने उनका काफी जोर-शोर से स्वागत किया जिसके बाद यूकेडी के द्वारा आगामी विधानसभा 2022 के चुनावों को देखते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया वही यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने प्रेस वार्ता मेंकहा कि उत्तराखंड क्रांति दल में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है और उत्तराखंड क्रांति दल आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ेगा और जीतेगा भी इस प्रेस वार्ता में केंद्रीय अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में भाजपा कांग्रेस ने बारी बारी से शासन किया लेकिन आम जनता की परेशानियां ज्यो की त्यों बनी हुई है और किसी भी राजनीतिक दल को 5 साल राजनीति करने के साथ ही आम जनता की परेशानियों को भी समझना चाहिए और उन परेशानियों का समाधान भी करना चाहिए लेकिन भाजपा या फिर कांग्रेस के शासनकाल में ऐसा नहीं हुआ जिसकी वजह से प्रदेश की जनता काफी परेशानियों का सामना कर रही है।

Ad
Ad

ऐसे में उत्तराखंड क्रांति दल के ऊपर प्रदेश की जनता को काफी विश्वास है और आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेश में चुनाव लड़ेगा और जीतने के बाद प्रदेश की जनता की समस्याओं का समाधान करेगा इस प्रेस वार्ता में यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष ने भरोसा जताया कि जंगल जमीन जल और उत्तराखंड के तमाम सभी मुद्दों को लेकर यूकेडी राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसी मामले में उन्होंने आगे कहा कि जनता का मन भी यही था कि क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड में मजबूत हो जनता की मांग को देखते हुए यूकेडी एक बार फिर चुनावी दंगल के लिए तैयार है ।

और इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने नव निर्वाचितो का स्वागत किया और उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल जमीनी स्तर पर हमेशा से राज्य के लोगों के लिए कार्य करते रहेंगे और आगे भी जमीनी स्तर पर राज्य के लोगों के लिए कार्य करती रहेगी और यदि जनता का भरोसा यूकेडी के ऊपर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर है तो हम जनता के भरोसे को कायम रखेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ेंगे और जनता के हित के लिए सदैव कार्यरत रहेंगे। और काशी सिंह ऐरी के मुताबिक यूकेडी से लेकर बूथ स्तर तक कैसे काम करना है और जमीन और विकास के मुद्दों को कैसे जनता के समक्ष रखना है और उन्हें विश्वास जगाना है इसको लेकर यूकेडी में तैयारी कर रही है और जल्द ही यूकेडी अपना पार्टी संगठन के विस्तार की योजना भी बनाई गई। इस प्रेस वार्ता में केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी , केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र भट्ट काजल खत्री प्रताप सिंह चौहान,भवन जोशी,सतीश कांडपाल उत्तम बिष्ट ,हिमांशु शर्मा, रवि वाल्मीकि समेत आदि लोग मौजूद थे