उत्तराखंड-हेली सेवा का लुफ्त उठाने के लिए हो रही एडवांस बुकिंग,जानिए कितना है किराया

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

राज्य में पर्यटन को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है और इसी के साथ ही राज्य के कुछ चुनिंदा शहरों में हेली सेवा का शुभारंभ किया जा चुका है जानकारी के अनुसार देहरादून हल्द्वानी पंतनगर पिथौरागढ़ हेली कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार ने गत आठ अक्तूबर से हेली सेवा शुरू की है उड़ान सेवा के तहत यात्री देहरादून- हल्द्वानी – पंतनगर- पिथौरागढ़ सेवा को यात्रियों का शानदार लुफ्त उठा सकते हैं।हेली सेवा शुरू हो जाने के बाद यात्रा की एडवांस बुकिंग चल रही है।

ऐसे मे हेली सेवा यात्रा करनी हो तो अपना एडवांस बुकिंग कराएं। हेली सेवा का किराया अधिक होने पर यात्रियों के जेब के ऊपर बोझ पड़ा रहा है ऐसे में संभवत आने वाले दिनों में किराए में कुछ कटौती की जा सकती है।इस रूट पर हेली सेवा में पांच सीट उपलब्ध हैं अगले महीने तक एक सीट और बढ़ने की उम्मीद है।इधर, सहस्रधारा से चिन्यालीसौड़, गौचर के लिए शुरू सेवा में सात सीट उपलब्ध है इस सेवा का लाभ चारधाम जाने वाले यात्री भी ले रहे हैं। अभी दोनों जगह सेवा नियमित चल रही है।

हेलीकॉप्टर कंपनियों ने अपना किराया निर्धारित किया है प्रति व्यक्ति (एक तरफ)
देहरादून से पिथौरागढ़ – 7999
देहरादून से हल्द्वानी – 5967
देहरादून से पंतनगर – 5967
हल्द्वानी से पिथौरागढ़ – 4865