उत्तराखंड -यहां स्पेशल 26 की तर्ज पर कारोबारी के घर में डाली गई फर्जी इनकम टैक्स रेड

ख़बर शेयर करें

कारोबारी के घर पर फिल्म स्पेशल-26 की तर्ज पर फर्जी इनकम टैक्स रेड डालने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के मास्टर माइंड सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर ठगे गए 20 लाख रुपये में से ढाई लाख रुपये की नकदी, एप्पल मोबाइल, इनकम टैक्स के फर्जी दस्तावेज, फाइल, स्टांप और रेड में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

स्पेशल-26 फिल्म की तर्ज पर रेड डाली थी
गंगनहर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि कोतवाली रुड़की क्षेत्र के इंदिरा विहार कालोनी सुनहरा रोड निवासी खाद्य सामग्री बनाने वाली फैक्ट्री के स्वामी सुधीर कुमार जैन के आवास पर आठ फरवरी को स्पेशल-26 फिल्म की तर्ज पर गिरोह के पांच सदस्यों ने इनकम टैक्स अधिकारी व कर्मचारी बनकर रेड डाली थी। इनकम टैक्स की इस फर्जी टीम ने कारोबारी का पूरा घर खंगाला था। साथ ही उसके कागजात आदि भी चेक किये थे।

गिरोह ने कारोबारी से ठगे थे 20 लाख रुपये
यह लोग कारोबारी को विभाग की बड़ी कार्रवाई का भय दिखाकर घर में रखे 20 लाख रुपये अपने साथ ले गए थे। यह अधिकारी बकायदा मेहमानों की तरह से घर से विदा हुए। दो दिन तक कारोबारी व उसका परिवार सहमा रहा। दो दिन बाद कारोबारी ने इनकम टैक्स विभाग में जाकर कार्रवाई के संबंध में जानकारी की, तो पता चला कि इनकम टैक्स से ऐसी कोई टीम नहीं आई थी।

ठगी के रुपयों से खरीदा गाया मोबाइल व अन्य सामान भी किया बरामद
मामले की जानकारी गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल मामले की रिपोर्ट दर्ज कर गिरोह की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। लगातार गिरोह की तलाश की गई। जिसके चलते पुलिस टीम गिरोह तब पहुंच गई। फर्जी इनकम टैक्स रेड डालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस टीम पकड़ने कामयाब रही। आरोपितों में सलमान उर्फ समर निवासी खुड्डा नगला, थाना-छपार, मुजफ्फनगर व धीरज निवासी 415 इंद्रप्रस्थ योजना लोनी रोड, गाजियाबाद, थाना-लोनी, उत्तर प्रदेश हैं। आरोपितों के पास से ढाई लाख रुपये की नकदी, एक एप्पल का मोबाइल जो उन्होंने ठगी के रुपयों से खरीदा था। इसके अलावा एक ग्लांजा कार, इनकम टैक्स की एक मोहर, एक फाइल व कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। गिरोह के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। इस मौके पर एसपी देहात एसके सिंह, गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल आदि मौजूद रहे।

पुलिस टीम में यह रहे शामिल
गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम में गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल, एसएसआई रनजीत सिंह खनेड़ा, एसआई नवीन कुमार, एसआई विक्रम बिष्ट, एचसी इसरार अली, कांस्टेबल सुरेंद्र चौहान, विनोद सिंह बर्तवाल व सीआइयू टीम से एसआई मनोहर भंडारी, एएसआई अहसान अली, एचसी सुरेश रमोला, एचसी कपिल देव, महीपाल तोमर व रविंद्र खत्री के नाम शामिल हैं।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.