उत्तराखंड को सही दिशा में ले जाना सपा का उद्देश्य- प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी

ख़बर शेयर करें

राज्य में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसकी तैयारी में अभी से सभी राजनैतिक दल लग चुके हैं वही अब उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी भी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जोरों शोरों पर है बता दें कि आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी देहरादून पहुंचे और उन्होंने 2022 के चुनाव को लेकर पदाधिकारियों के साथ बैठक की जानकारी के अनुसार बता दें कि समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है वही इस बार समाजवादी पार्टी के लिए उत्तराखंड के आगामी चुनाव एक बड़ी चुनौती के रूप में उभर सकते हैं क्योंकि इस बार चुनाव में भाजपा कांग्रेस समेत आम आदमी पार्टी यूकेडी मैदान में मौजूद है।

Ad
Ad

वही सपा के प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी का कहना है कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को सही दिशा में ले जाना सपा का उद्देश्य है जिसके बाद प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने कहा कि 2022 के चुनाव में यूपी में सपा की सरकार जरूर बनेगी और उत्तराखंड के लोगों को भी समाजवादी पार्टी के ऊपर भरोसा करना चाहिए जिसके बाद सपा प्रदेश प्रभारी राजेंद्र चौधरी ने डबल इंजन भाजपा सरकार पर जताते हुए कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार ने उत्तराखंड में कोई विकास नहीं किया और देश में व्यवस्था बेहतर होने के बजाय और भी खराब हो गई और बात करें उत्तराखंड की तो उत्तराखंड में युवा वर्ग बेरोजगारी के चलते अपने गांव को छोड़कर शहरों की तरफ पलायन करने के लिए मजबूर हो गया।

और भाजपा अभी तक पलायन रोजगार और महंगाई के मुद्दों से निपट नहीं पाई है। और सरकार सभी मुद्दों पर विफल साबित हुई है जिसके बाद राजेंद्र चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड को कांग्रेस और भाजपा ने बारी-बारी लूटा है आज के समय में किसानों की स्थिति खराब हो गई है और आए घट रही है किसान कर्ज में दबा हुआ है और सरकार सोई हुई है इसमें उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने प्रदेश के साथ धोखा किया है और यदि लोकतंत्र को बचाना है तो यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने के लिए है भाजपा ने प्रदेश में अभी तक कोई विकास नहीं किया और भाजपा का लक्ष्य सिर्फ सत्ता को बचाना है जिसके बाद प्रदेश प्रभारी ने कहा कि सपा की कोशिश जनता के अधिकारों को पुर्नजीवित करने की रहेगी।