उत्तराखंड: 9वीं कक्षा के छात्र ने टीचर को मार दी गोली! इस बात से था नाराज..




जिला ऊधम सिंह नगर के काशीपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेट स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र ने टीचर को तमंचे से गोली मार दी। दाएं कंधे के नीचे गोली लगने से टीचर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले एक सवाल का जवाब नहीं देने पर टीचर ने छात्र को डांटा था। पता चला है कि आरोपी छात्र लंच बॉक्स में तमंचा रखकर स्कूल लाया था।
जानकारी के अनुसार कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली सुबह 9.45 बजे भौतिक विज्ञान की क्लास लेने पहुंचे। इंटरवल के बाद वह क्लास रूम से बाहर निकलने लगे।
तभी पीछे से एक छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकाला और उनपर फायर झोंक दिया। छात्र भागने का प्रयास करने लगा लेकिन बाकी टीचरों ने उसे पकड़ लिया। घायल टीचर को निजी अस्पताल में पहुंचाया।
एएसपी अभय सिंह ने बताया कि शिक्षक की तहरीर पर नाबालिग आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। उसे पुलिस संरक्षण में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि टीचर का तीन घंटे ऑपरेशन के बाद गोली निकाली गई। अस्पताल के सर्जन डॉ.मयंक अग्रवाल ने बताया कि गोली गर्दन पर रीढ़ की हड्डी के पास फंसी थी। जिसे निकाल लिया गया है। घायल शिक्षक को आईसीयू में रखा गया है। 72 घंटे बाद ही स्थिति का पता चल पाएगा।
दो दिन पहले थप्पड़ की खुन्नस से कक्षा-9 के नाबालिग छात्र ने शिक्षक पर तमंचे से गोली चला दी और फिर गुमसुम सा हो गया। हालांकि छात्र ने पूरा घटनाक्रम बताया। कुंडेश्वरी रोड स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र निवासी कक्षा-9 का छात्र शुरू से ही इसी विद्यालय में पढ़ रहा है। छात्र ने आरोप लगाया सोमवार को शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली ने फिजिक्स की क्लास के दौरान उससे एक सवाल पूछा। कहा कि उसने जबाव भी दिया, लेकिन शिक्षक ने उसे थप्पड़ मार दिया। जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया।
बुधवार को घर से बैग में टिफिन के अंदर तमंचा लेकर आया। चौथे पीरियड में टीचर गगनदीप सिंह क्लास लेने आए। क्लास खत्म होते ही करीब 10.30 बजे इंटरवल की घंटी बज गई। घंटी बजते ही कुछ छात्र भी कक्षा से निकल गए। इसी बीच आरोपी छात्र ने टिफिन से तमंचा निकालकर शिक्षक पर पीछे से फायर झोंक दिया।
पुलिस पूछताछ में छात्र ने बताया था कि तमंचा घर की आलमारी में रखा था और वह आलमारी से निकालकर टिफिन में रखकर स्कूल लेकर आया था। वहीं घटना के बाद आरोपी छात्र के पिता भी फरार हो गया था, लेकिन बाद में वह वापस आ गया। पुलिस आरोपी के पिता से भी पूछताछ कर रही है कि घर में तमंचा कैसे आया।
कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी के पिता के खिलाफ कई साल पहले हत्या के प्रयास व सड़क हादसे का मुकदमा दर्ज है। पिछले कई सालों से आरोपी छात्र के पिता पर कोई केस नहीं है। फिलहाल आरोपी छात्र का भी कोई झगड़ा नहीं हुआ था।
घटना के बाद सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने स्कूल पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। टीम ने घटना में इस्तेमाल 315 बोर का तमंचा और एक खोखा भी बरामद किया। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें