उत्तराखंड -बादल फटने से हुई 3 की मौत, जानिए कितने लोग हुए लापता

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी जिले से एक अब तक की बड़ी खबर सामने आ रही है जानकारी के अनुसार यहां पर देर शाम को जिले के निराकोट और ककराड़ी गांव में बादल फटने के बाद अब देर रात को मांडो गांव में भी बादल फटने की दुखद खबर सामने आ रही है। अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार मांडो गांव में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि महिलाओं और बच्चों समेत चार लोग लापता बताए गए हैं। बादल फटने से क्षेत्र के नदी नाले और गधेरे उफान पर है जिससे क‌ई घरों में बारिश का पानी मलबे के रूप में घुस गया है। बताया गया है कि मांडो गांव में नौ मकानों में पानी घुस गया।

जबकि दो मकान पूरी तरह से धवस्त हो गए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, क्षेत्र में तीन लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं। इस संबंध में एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र नेगी का कहना है मांडो गांव में गदेरे के उफान पर आने से दो मकान ध्वस्त हुए हैं और एक ही परिवार के तीन लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे राहत एवं बचाव दल द्वारा चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन जारी है। इतना ही नहीं कई जगहों पर नदी नालों और गधेरों के तेज बहाव में वाहनों के बहने की भी सूचना है।