आशुतोष संभालेंगे यूएसएफ उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

ख़बर शेयर करें

!

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम

यूएसएफ को मजबूती देने के लिए यूएसएफ के कुमाऊं मंडल संयोजक देवेश ने संगठन का विस्तार करते हुए आशुतोष पाठक को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है. देवेश सेन के कुमाऊं मंडल संयोजक बनने के बाद युवाओं में यूएस एफ की ओर युवाओं आकर्षण बढ़ा है और बड़ी संख्या में युवा युवा सबसे जुड़ रहे हैं आने वाले भविष्य में यह सब विभिन्न कॉलेजों में छात्र संघ के चुनाव में भागीदारी करेगी साथ ही दल को मजबूत करने के लिए युवाओं को यूएसएफ

USF के कुमाऊं मंडल संयोजक देवेश सेन ने USF का विस्तार करते हुए आशुतोष पाठक को सर्व सहमति से कुमाऊं मंडल उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी.


देवेश सेन कहा की
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आशुतोष पाठक जी U.S.F की रीति नीति को आगे बढाते हुये कार्य करेंगे इसलिए U.S.F की ओर से आपको अग्रिम शुभकामनायें ! वहीं उक्रांद के केंदीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि आशुतोष पाठक को नई जिम्मेदारी मिलने पर संगठन काफी मजबूत होगा !
आशुतोष पाठक जी के मनोनयन मे जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र भट्ट,दिगंबर विवेकानंद सरस्वती, रविंद्र सिंह रावत, उदय सिंह गौड़ ,हरीश राठौर ,सागर कुर्सियां रंजीत औलक, हर्ष तिवारी, नरेंद्र सिंह थायत आदि ने बधाई दी

Ad Ad
Ad Ad Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.