अपडेट बाघ का हमला -रामनगर के धनगढ़ी में बाघ के हमले में मारे गए पूर्व सैनिक चौखुटिया के थे निवासी, गाजियाबाद को जा रहे थे

ख़बर शेयर करें

रामनगर मासी एसकेटी डॉट कॉम

Ad
Ad

विगत सोमवार को रामनगर के धनगढ़ी के पास बाघ के हमले में मारे गए पूर्व सैनिक की शिनाख्त चौखुटिया विकासखंड के जौरासी फड़िका निवासी पूर्व सैनिक बहादुर सिंह बिष्ट के रूप में हुई है. बहादुर सिंह बिष्ट अपने पैतृक गांव फड़िका चौखुटिया से गाजियाबाद में अपने निवास पर जा रहे थे. वह अपने गांव से अपनी बहन के गांव मासी पहुंचे वहां 1 दिन रुकने के बाद वह मासी से बस में बैठकर गाजियाबाद के लिए रवाना हुए लेकिन मोहान पर वह कैसे उतर गए यह चर्चा विषय है

2 दिन तक मोहन के आसपास घूमते रहने की वजह से बाघ ने उन्हें कब अपना निवाला बना लिया यह भी रहस्य का मामला है और संभवत रात्रि के समय बाघ ने उन्हें अपना निवाला बनाया जिसके बाद उनकी धूम खोज के बाद उनका आधा खाया शरीर वन कर्मियों को मिला.

गाजियाबाद सूचना भेजने के बाद उनके दोनों बेटे राम नगर पहुंचे और पुलिस ने उन्हें उनके पिता का शव सोफा जिसका रामनगर के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया

उनकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है तथा रास्ते में ही इस तरह से उनके साथ घटना होने के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. वह गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी के प्रशांत गार्डन में रहतेथे.