अब तक नहीं सुलझी इस एक्टर की मौत की गुत्थी, फैंस अभी भी कर रहें इंसाफ का इंतजार

ख़बर शेयर करें

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों और फैंस को आज के ही दिन एक बुरी खबर मिली थी। आज यानी की 14 जून को अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया था । महज़ 34 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई में अपने अपार्टमेंट में खुदखुशी कर ली थी। अभिनेता की मौत से हर कोई सदमें में था।पुलिस ने अपनी शुरुआती जांच में अभिनेता की मौत को सुसाइड बताया था। हालांकि सोशल मीडिया पर फैंस और परिवार वालों द्वारा इन्साफ मांगने पर केस आगे बढ़ा। परिवार वालों ने अभिनेता की मौत को मर्डर बताया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी अभिनेता को इन्साफ दिलाने की मांग हुई।

Ad
Ad

जिसके बाद केस सीबीआई के पास चला गया। जिसमें एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और अभिनेता के कुछ दोस्त सवालों के घेरे में आए। जांच आगे बढ़ने पर ड्रग्स का मामला सामने आया। केस को चलते हुए तीन साल हो गए है।

मौत पर उठें कई सवाल
14 जून को अभिनेता का शव उनके अपार्टमेंट में मिला। अगले दिन अभिनता का अंतिम संस्कार किया गया । पहले जांच में मुंबई पुलिस ने इस केस को सुसाइड का मामला बताया। अभिनेता की मौत पर लोगों और परिवार वालों ने कई सवाल उठाए जो अभी तक सुलझ नहीं पाए है।

जहां परिवार वालों ने इस केस को हत्या माना। तो वहीं कई राजनीतिक हस्तियों ने भी इस मामलें में अपनी राय दी और अभिनेता की मौत को एक साजिश बताया। बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी इस केस में कई सवाल उठाए।

रिया पर हुआ केस दर्ज
28 जुलाई 2020 को सुशांत के पिता केके सिंह ने अभिनेता की एक्स गर्लफ्रेंड रिया और छह और लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने रिया पर पैसों का हेरफेर, अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए और साथ ही धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।

29 जुलाई को पटना पुलिस केस की जांच के लिए मुंबई गई। जहां उन्हें मुंबई पुलिस से समर्थन नहीं मिल पाया। दरअसल रिया चक्रवर्ती पहले ही मुंबई थाने में अपना बयान रिकॉर्ड करा चुकी थी।

जुलाई 2020 को अभिनेता के पिता ने केस सीबीआई को सौपने की मांग की थी। जिसके बाद रिया ने भी 16 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की थी। 19 अगस्त 2020 को ये मामला सीबीआई को सौपा गया।

SSR के केस में सीबीआई के साथ एनसीबी और ईडी भी मामलें की जांच में जुटी हुई है। मार्च 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने कोर्ट में 12 हज़ार पन्नों की चार्जशीट पेश की थी।

जिसमें रिया के साथ 33 अन्य लोगों को इस मामलें में आरोपी बताया गया था। 200 लोग गवाह भी बने थे। इस केस के जांच के दौरान एनसीबी ने महाराष्ट्र में कई जगहों पर ड्रग्स रैकेट का खुलासा भी किया।

उलझी है मौत की गुथी
सुशांत ने आत्मा हत्या की थी या उनकी हत्या की गई थी, इसका पता आज तक नहीं चल पाया है। सीबीआई इस केस की जांच कर रही है। तीन साल बाद भी केस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाया है। तो वहीं एम्स के पैनल ने ये दवा किया है की सुशांत सिंह ने आत्महत्या की थी।

हालांकि अभी भी अभिनेता के परिवार वालों और उनके फैंस सुशांत की मौत की असली वजह जानना चाहते है। अभी तक सीबीआई ने केस की क्लोजर रिपोर्ट नहीं दी है। बता दें की अभिनेत्री रिया आजकल गैंग लीडर के तौर पर एमटीवी के शो रोडीज का हिस्सा है।