#unique #tradition अनोखी परंपरा, सूखा पड़ने पर कराई नाबालिग लड़को की शादी, अब तीन दिन से हो रही बारिश

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

भारत के कर्नाटक में बारिश न होने पर दो नाबालिग लड़को की शादी करा दी। वहां के लोगों की मान्यता है कि बारिश के देवता को खुश करने के लिए ऐसा किया जाता है। जिन लड़को की शादी की वो कक्षा पांचवी के छात्र हैं।

बारिश के लिए कराई नाबालिग लड़को की शादी
बेंगलुरू के आसपास के जिलों में अंधविश्वास का खेल ऐसा खेला गया कि यहां सूखे क्षेत्र में बारिश हो इसलिए यहां नाबालिग लड़को की शादी करी दी गई। इस शादी में गांव की पूरी आबादी एकत्र हुई और शादी में भाग लिया। जिन लड़को की शादी कराई गई वो कक्षा पांचवी के छात्र हैं। सभी को दुल्हा दुल्हन की पोशाक में बैठाया गया और शादी की सभी रस्में भी निभाई गई। लोगों ने बारिश के देवता को आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित किया और अनुष्ठान में भाग लेकर आरती की। नाबालिग लड़को को शादी के तोहफे में पैसे भी दिए गए।

अपने सामान्य जीवन में लौट नाबालिग लड़के
वहीं गांव वालों ने दावा किया कि शादी कराने के बाद आधे घंटे बाद ही कर्नाटक में बारिश शुरू हो गई। यह घटना बुधवार और गुरूवार की बताई जा रही है। वहीं शादी के बाद लड़के अपने सामान्य जीवन में लौट गए। जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़को की शादी की ये परंपरा बड़े पैमाने पर बेंगलुरू ग्रामीण, चिक्कबल्लापुर और कोलार जिलों में पाई जाती है।

पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश
वहीं हैरानी की बात है कि नाबालिग बच्चों की शादी के कुछ ही घंटो के बाद कर्नाटक में तेज बारिश हुई। बेंगलुरू शहर सहित आसपास के जिलों में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है।