#rni@bhupendra kainthola ukउत्तराखंड का नाम एक बार फिर देश के शीर्ष स्थान पर काबिज, भूपेंद्र कैंथोला बने आर एन आई के रजिस्ट्रार जरनल

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक की घुरदौड़स्यूं पट्टी के चोपरियूं गांव के मूल निवासी भूपेंद्र कैथोला का केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय में प्रधान महानिदेशक यानी कि रजिस्ट्रार जनरल के पद पदोन्नति होने के साथ ही उत्तराखंड के लिए गौरव का पल है जब इतने बड़े पद पर किसी उत्तराखंड मूल की व्यक्ति को स्थान मिला है उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है जहां एक और भारतीय सेवा और रक्षा से जुड़े मामलों में बड़े नाम उत्तराखंड से ही रहे हैं वैसे ही सूचना एवं प्रसारण जैसे महत्वपूर्ण विभाग में रजिस्टर जनरल ऑफ इंडिया अर्थात प्रधान महानिदेशक के पद तक पहुंचना बड़े गौरव की बात है प्रशासनिक पदों पर उत्तराखंड के कई प्रतिभागी अभी भी प्रधानमंत्री कार्यालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं केंद्रीय स्तर पर सेवाएं दे रहे उत्तराखंड मूल के लोगों के लिए यह एक अगली कड़ी के रूप में तैयार हो गई है।

Ad
Ad

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रधान महानिदेशक के पद पर पदोन्नति के बाद अब भूपेंद्र कैंथोला को आर एनआई (रजिस्ट्रार ऑफ न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया), नई दिल्ली का प्रेस रजिस्ट्रार बनाया है।

इससे पहले धीरेंद्र ओझा इस पद थे । सरकार ने उन्हें केंद्रीय संचार ब्यूरो (CBC) का महानिदेशक बनाया है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भूपेंद्र कैंथोला को आरएनआई (भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक का कार्यालय), नई दिल्ली का प्रेस रजिस्ट्रार बनाया है। वह 4 सितम्बर 2023 को अपना कार्यभार संभालेंगे।
वे भारतीय सूचना सेवा के 1989 बैच के अधिकारी हैं। 17 अगस्त को उन्हें पदोन्नत कर महानिदेशक से प्रधान महानिदेशक बनाया गया था और 30 अगस्त को उन्हें आरएनआई का कार्यभार संभालने का आदेश प्राप्त हुआ।

उनकी गिनती एक तेजतर्रार अधिकारी के तौर पर होती है। भूपेंद्र कैथोला इससे पहले कोलकाता में स्थित पत्र सूचना कार्यालय (Press Information Bureau PIB) और केंद्रीय संचार ब्यूरो कार्यालय (Central Bureau of Communication CBC) के पूर्वी क्षेत्र के महानिदेशक थे। उनका पूर्वी क्षेत्र के महानिदेशक के तौर पर कार्यकाल बहुत अच्छा रहा। इसी को देखते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने उन्हें नई जिम्मेदारी दी है।

इससे पहले भूपेंद्र कैथोला पुणे स्थित विख्यात फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के निदेशक थे। वे मई 2016 से नवंबर 2021 तक एफटीआईआईके निदेशक बने रहे। यह भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत आने वाले एक स्वतंत्र शिक्षण संस्थान है। एफटीआईआई भारत में कला एवं सिनेमा तथा टेलीविजन प्रोडक्शन का प्रशिक्षण देने वाले अग्रणी संस्थान है।

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक की घुरदौड़स्यूं पट्टी के चोपरियूं गांव के मूल निवासी भूपेंद्र कैथोला का जन्म कोलकाता में हुआ। वह महाराष्ट्र के ठाणे में पले बढ़े। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से राजनीति विज्ञान एवं इंटरनेशनल रिलेशंस में गोल्ड मेडल के साथ मास्टर डिग्री हासिल की।

भूपेंद्र कैथोला का उत्तराखंड से काफी जुड़ाव है। वह हर साल कुछ दिनों के लिए अपने गांव आते हैं और इस दौरान गांव के बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाते हैं। पिछले कुछ समय में उन्होंने अपने मित्रों को भी छुट्टियों में साथ लाकर बच्चों की पढ़ाना शुरू किया है।

उनका कहना है कि उत्तराखंड में युवाओं के पास कलात्मक हुनर की कमी नहीं है और अगर स्थानीय स्तर पर उन्हें सिनेमा की बारीकियां सिखाई जाएं तो वो बहुत अच्छा काम कर सकते हैं।