बेरोजगारो के लिए आगे आना होगा यही बनेगा चुनावी मुद्दा:ललित

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी एसकेटी डॉट कॉम


पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी ने कहा कि उत्तराखंड इस समय बेरोजगारों से भरता जा रहा है बेरोजगारी यहां के हर कोने पर अपना घर बना रही है।

प्रतिदिन लोगों को महंगाई से जूझना पड़ रहा है इसलिए आगामी आम चुनाव बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ा जाना चाहिए। आज गौरा फौंडेशन के द्वारा स्वरोजगार बढ़ाने के लिए बेरोजगार महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन प्रदान कर रहे थे ।उन्होंने कहा कि गौरा फाउंडेशन बेरोजगारों के लिए अच्छा प्रयास कर रही है। जिससेे महिलाएं आत्मनिर्भर होने एवंं स्वरोजगा का कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के लिए भाजपा सरकार ने कोई भी रोड मैप तैयार नहीं किया जिसकी वजह से कोरना काल के बाद लगातार बेरोजगारी बढ़ती गई इसके लिए पूरी तरह से भाजपा सरकार जिम्मेदार है।


इसी क्रम में गौरा फ़ाउंडेशन क़े अंतर्गत स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए गौरा फाऊंडेशन की तरफ से लगातार स्वरोजगार समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम लगातार जारी है, इसी क्रम में आज मल्ली बमोरी में ललित जोशी की तरफ से सिलाई मशीनें वितरित कर स्वावलंबन की तरफ कदम अग्रसर करने की बात कही साथ ही कहा कि हल्द्वानी में युवाओं व महिलाओं के रोजगार के लिए हरसंभव मदद करते रहेंगे गौरा फाउंडेशन के द्वारा इससे पूर्व भी कई महिला स्वरोजगार समूहों को घरेलू मसाले की मशीनें, मोमबत्ती इत्यादि की मशीनें वितरित की जा चुकी हैं जिससे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके।


इस अवसर पर निर्मला दर्मवाल, प्रमिला रत्नाकर, ममता बिष्ट, प्रिया, बच्चन सिंह डांगी, शैलेंद्र सिंह दानू, सूरज सिंह गौनिया, दीपांशु जोशी, प्रकाश पांडे और सुमित अग्रवाल सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।