ट्रेन के इंजन पर चढ़कर सेल्फी लेना पड़ा भारी, करंट की चपेट में आकर युवक 70 फीसदी झुलसा

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

ट्रेन के इंजन पर चढ़कर सेल्फी लेना युवक को भारी पड़ गया। सेल्फी लेने के चक्कर में युवक करंट की चपेट में आकर 70 फीसदी तक झुलस गया। जिसके बाद युवक को इलाज के लिए कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की जाँच की जा रही है।


जानकारी के मुताबिक जीआरपी थाना प्रभारी एसएचओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि हर्ष (20) पुत्र निवासी सतीश कुमार बल्लूपुर चौक शुक्रवार रात करीब एक बजे के आसपास रेलवे स्टेशन पर आया।

वहां प्लेटफार्म नंबर एक पर गाडी की शटिंग के लिए एक डीजल खड़ा हुआ था। इस दौरान हर्ष इंजन पर चढ़कर सेल्फी लेने लगा। तभी हर्ष को ऊपर से गुजरने वाली 25 हजार वोल्ट के करंट ने चपेट में ले लिया।

करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसा
करंट हर्ष के हाथ से होते हुए पेट से बहार आया। जिसके बाद युवक जमीन पर गिर गया। आसपास मौजूद कर्मचारियों ने उसे 108 की मदद से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद शनिवार को उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।