सरकार फैसला लेने में असमर्थ, मुझे अभी फैसला चाहिए- भाजपा विधायक
राज्य में शीतकालीन विधानसभा सत्र चालू है जिसको लेकर एक बड़ी खबर विधानसभा क्षेत्र से सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दे कि सत्र के दूसरे दिन सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को सदन के अंदर नहीं बल्की बाहर से ही घेरना शुरु कर दिया। पीआरओ लेटर मामले को लेकर प्रीतम सिंह ने तत्काल सीएम से इस्तीफे की मांग की। साथ ही कहा कि सरकार को सत्ता में रहने का एक मिनट का भी अधिकारी नहीं है।वहीं इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने श्रम मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस दिया।
सदन में रोजगार को लेकर गलत आंकड़े देने परं विशेषाधिकार नोटिस दिया। विपक्ष ने श्रम मंत्री के खिलाफ़ कार्यवाई की मांग की।वहीं इसके बाद सरकार के ही विधायक ने सरकार को घेरा। खानपुर से विधायक प्रणव सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार फैसले लेने में असमर्थ है। कहा कि पीएम की रैली में ट्रेनी ips पर बदसलूकी का आरोप लगाया गया था और उन्होंने मुख्यमंत्री से कार्यवाई की मांग की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। ये कहते हुए विधायक प्रणव सिंह औऱ बोले कि मुझे अभी फैसला चाहिए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें