अंकिता भंडारी केस को लेकर यूकेडी का उत्तराखंड बंद का ऐलान

ख़बर शेयर करें

अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर उत्तराखंड में आज यानी रविवार को उत्तराखंड बंद का आह्वान किया गया है। उत्तराखंड क्रान्ति दल की तरफ से ये ऐलान किया गया है, जिसे कांग्रेस के अलावा करीब 40 संगठनों का समर्थन मिला है। सभी की एक सुर में मांग है कि अंकिता भंडारी मर्डर केस को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर सभी दोषियों को फांसी दी जाए। आज बुलाए गए बंद का असर भी कई जिलों में देखने को मिल रहा है।

Ad
Ad

उत्तरकाशी से लेकर देहरादून, हरिद्वार में बाजार पूरी तरह से बंद हैं। पौड़ी में भी पूर्ण बंद की खबर आ रही है। बंद को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। उत्तराखंड पुलिस ने शहरों को 9 सुपर जोन, 21 जोन और 43 सेक्टर में बांटा है। दूसरी तरफ विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों द्वारा बंद को सफल बनाने के लिए मार्च भी निकाला गया और अंकिता को न्याय दिलाने के लिए उनसे समर्थन की मांग की गई।