दो साल बाद फिर सक्रिय हुए ठक-ठक गैंग, शीशा खुलते ही उड़ा रहे सामान, ऐसे करें बचाव

ख़बर शेयर करें


राजधानी देहरादून में कारों से मोबाइल और कीमती सामान उड़ाने वाला ठक-ठक गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गया है। ठक-ठक गैंग के सदस्यों ने रिस्पना और धर्मपुर चौक के ट्रैफिक सिग्नल के पास दो कारों को रुकवाकर अंदर से मोबाइल उड़ा दिए। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Ad
Ad


पहला मामला रिस्पना चौक का है। जानकारी के अनुसार मामले में अतुल चौहान ने तहरीर देते हुए बताया कि वह गुरुवार शाम को कारगी चौक से रिस्पना की ओर जा रहे थे। इसी बीच सिग्नल पर रेड लाइट हुई तो उन्होंने अपनी कार रोक दी। एक व्यक्ति पैसेंजर साइड की तरफ आया और तेज-तेज शीशा खटखटाने लगा। उन्होंने शीशा नीचे किया तो इसी बीच ड्राइवर साइड की तरफ से अन्य व्यक्ति आकर शीशा खटखटाने लगा। उस व्यक्ति के हाथ में पैसों की गड्डी भी थी।

अतुल चौहान ने बताया कि उन्हें लगा की शायद उनकी कार से किसी को टक्कर लग गई है। उन्होंने इस तरफ का शीशा भी नीचे कर दिया और उनका सारा ध्यान इसी व्यक्ति पर चला गया। तभी दूसरी तरफ खड़े व्यक्ति ने उन्हें जाने के लिए कहा। उन्होंने कुछ देर बाद देखा कि कार की आगे की सीट पर उनका आईफोन रखा था जो गायब है।

उन्होंने नेहरू कॉलोनी पुलिस को मामले की शिकायत की। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने लगी। पुलिस थाने पहुंची तो एक और व्यक्ति पहले से ही इस तरह की शिकायत लिए वहां बैठा था।

घर जाकर पता चला की गाडी से गायब है मोबाइल
दूसरे मामले में नेहरू कॉलोनी थाने में विशेष नौटियाल निवासी रिंग रोड ने शिकायत की थी। जानकारी के अनुसार विशेष नौटियाल ने बताया कि वह गुरुवार शाम को कार से धर्मपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वह धर्मपुर चौक पर ट्रैफिक सिग्नल पर रुके। वहां पर एक व्यक्ति उनकी कार के पास आया और कार पर चिपककर झुकने लगा। पीड़ित नौटियाल का ध्यान इस व्यक्ति पर गया। उन्हें लगा कि शायद उनकी गाड़ी से इस व्यक्ति को चोट लग गई है

इसी बीच दूसरी तरफ के शीशे पर अन्य व्यक्ति आकर ठक-ठक करने लगा। झुककर खड़े हुए व्यक्ति ने कुछ ही देर में कहा कि जाओ। जिस तरफ से ठक-ठक की आवाज आई वह शीशा भी खुला हुआ था। करीब सात मिनट बाद नौटियाल अपने घर पहुंचे तो देखा कि कार की आगे की सीट पर रखा उनका मोबाइल गायब था। पुलिस ने विशेष नौटियाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

करीब दो साल बाद सक्रिय हुआ ठक-ठक गैंग
बता दें राजधानी देहरादून में करीब दो साल बाद ठक-ठक गैंग सक्रिय हुआ है। इससे पहले 2021 में गैंग के सदस्यों ने एक के बाद एक कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया था। कारगी चौक, सहारनपुर रोड, प्रिंस चौक ऐसे कई ट्रैफिक सिग्नल थे। जहां पर इस तरह की वारदात हुई थी।

शिकायतें आने के बाद कोतवाली पुलिस ने ठक-ठक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया था। फिर शहर में इस तरह की घटनाएं देखने को नहीं मिली थीं। लेकिन अब आशंका जताई जा रही है कि यह गैंग कुछ और वारदातों को अंजाम दे सकता है।

ठक-ठक गैंग ट्रैफिक सिग्नल पर ऐसे देते हैं वारदात को अंजाम
ठक-ठक गैंग भीड़भाड़ वाली जगह या ट्रैफिक सिग्नल पर ही इस तरह की वारदात करता है। जाम लगने पर गैंग के सदस्य कार के आसपास सक्रिय रहते हैं। कई बार कभी एक तो कभी दो या तीन लोग इसमें शामिल होते हैं। वह गाड़ी के साथ चलते हुए यह देख लेते हैं कि मोबाइल या कीमती सामान डेश बोर्ड और सीट पर रखा है।

इसके बाद गैंग के सदस्य गाड़ी रुकवाते हैं और कार का शीशा ठक-ठक करते हैं। गैंग का एक सदस्य कहता है कि पीछे उन्होंने किसी को टक्कर मार दी है। वाहन चालक उसकी बातों में उलझ जाता है। इसी बीच दूसरा सदस्य डेश बोर्ड या सीट से मोबाइल या अन्य कीमती सामान उड़ा लेता है।

ऐसे करें ठक-ठक गैंग से बचाव
कोई अगर इस तरह से आपकी कार रुकवाए तो अपना सामान पहले सुरक्षित कर लें।
कार की शीट या फिर डेशबोर्ड पर अपना कोई कीमती सामान न रखें।
कोई अगर आपकी कार रुकवाता है और आपको बातों में उलझाने कि कोशिश करता है तो सबसे पहले 112 पर कॉल करें।
लैपटॉप आदि को अपनी कार की शीट के नीचे ही रखें।
मोबाइल को अपनी जेब में या फिर अपनी कार के मोबाइल स्पेस में ही रखें। ताकि वह सुरक्षित रहे।
वस्तुओं को ऐसी जगह रखें। जहां बाहर खड़े व्यक्ति का हाथ न पहुंच पाए।