चुनावी रंजिश को लेकर आपस में भिड़े दो सभासद प्रत्याशी, खूब चले लाठी डंडे, तीन लोग घायल

Ad
ख़बर शेयर करें

चुनावी रंजिश को लेकर आपस में भिड़े दो सभासद प्रत्याशी

हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है. पिरान कलियर में नगर पंचायत से जुड़े क्षेत्र महमूदपुर में दो प्रत्याशी चुनावी रंजिश को लेकर आपस में भीड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव भी हुआ.

चुनावी रंजिश को लेकर आपस में भिड़े दो सभासद प्रत्याशी

घटना शुक्रवार की है. दोनों सभासद पक्षों के बीच चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हुआ. देखते ही देखते दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी डंडे चलाते नजर आए. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जानकारी के अनुसार पथराव में तीन लोग घायल हुए हैं.

गांव में भारी पुलिस बल तैनात

विवाद की वजह बताई जा रही है कि एक निर्दलीय प्रत्याशी के पर्चे पर आपत्ति लगायी गई थी, जो निरस्त हो गई और उसे चुनाव चिह्न जारी हो गया. गांव पहुंचने पर किसी बात को लेकर दो पक्षों में बीच विवाद हुआ और पत्थरबाजी शुरू हो गई. किसी तरह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया. फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात है.