#tunel सुरंग प्रभावितों को रेस्क्यू करने का प्रयास जारी यहां सुबह सवेरे हुई यह घटना मुख्यमंत्री ने संभाला मोर्चा सांसद एवम एवम मंत्री अजय भट्ट ने कही यह बात (देखें वीडियो)

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी skt.com

Ad
Ad

उत्तरकाशी में सुरंग धंसने वाली जगह पर राहत और उत् कार्य जारी है. सबसे पहले टनल को खोलने की कोशिश की जा रही है ताकि इसमें फंसे मजदूरों को निकाला जा सके. एनडीआरएफ और एसडीएफ की टीमों के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की टीम भी मजदूरों को सही-सलामत बचाने की हर संभव कोशिश कर रही है.

अब तक मिली खबरों के मुताबिक टनल में फंसे मजदूरों से संपर्क नहीं हो पाया है. सुरंग का करीब 30 मीटर का हिस्सा मलबे से जाम हो गया है परन्तु इसके आगे टनल को कोई नुकसान नहीं हुआ है और वो सही स्थिति में है.
टनल में जहां काम चल रहा है वहां तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए लगाई गई ऑक्सीजन की पाइर भी मलबे की वजह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

अब फिर से नए पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों और एक्सपर्ट्स का कहना है कि भीतर अभी पर्याप्त मात्रा में पानी और ऑक्सीजन है. जिस जगह पर सुरंग क्षतिग्रस्त हुआ है और मलबा से जाम हो गया है उससे कुछ दूरी पहाड़ी में छेद कर रास्ता बनाने पर भी विचार हो रहा है. कई बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और वहां चल रहे राहत और बचाव कार्य को मॉनिटर कर रहे हैं.

उत्तरकाशी के सियालकोट पोल गांव बड़कोट में सुरंग के धंसने की घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है. बीती रात इसके भीतर करीब 174 मजदूर काम करने के लिए घुसे थे. हालांकि इनमें से ज्यादातर बाहर निकल गए हैं परन्तु 30 से 35 मजदूरों के अभी फंसे होने की संभावना है. टनल में काम करने वाले मजदूरों के शिफ्ट चेंज करने के दौरान हादसा हुआ. उस वक्त कुछ मजदूर बाहर निकल रहे थे और कुछ अंदर जा रहे थे.