हरेला पर्व के उपलक्ष्य पर पाल कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के प्रांगण में किया वृक्षारोपण
हरेला पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, हल्द्वानी के प्रांगण में छवि मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने हेतु वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के चेयरमैन और वरिष्ठ समाजसेवी नारायण पाल, सी.ई.ओ. निर्भय पाल जी, छवि मेमोरियल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी श्री बी.सी. जोशी, सचिव श्री पियूष पंत द्वारा वृक्ष लगा कर किया गया।
कॉलेज के सी.ई.ओ. निर्भय पाल ने बताया कि वर्तमान में मानव जीवन पर पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ा संकट बनकर आया है। ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को अनुकूल बनाने में हर व्यक्ति को अपने आसपास एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मानव और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं। दिन प्रतिदिन पृथ्वी से वृक्षों के कम होने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। हमारी बुरी आदतें जैसे बेवजह पानी बर्बाद करना, पॉलिथीन का उपयोग, वृक्षों की कटाई आदि से पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
सचिव पंत द्वारा ट्रस्ट के उद्देश्यों को बताते हुए समाज और महिला उत्थान की दशा में किया जा रहे ट्रस्ट के कार्य को सबके सामने रखा और बताया कि हरेला पर्व पर फलदार व कृषि उपयोगी पौधा रोपण की परंपरा है। हरेला केवल अच्छी फसल उत्पादन ही नहीं, बल्कि ऋतुओं के प्रतीक के रूप में भी मनाया जाता है।
छवि मेमोरियल ट्रस्ट एवं पाल कॉलेज के सदस्यों के द्वारा इस पर्व पर पेड़ लगाकर पर्यावरण, प्रकृति तथा जीवन बचाने की दिशा में सार्थक प्रयास किया गया है।
“इस अवसर पर पाल कॉलेज के सभी शिक्षक एवं और छवि मेमोरियल ट्रस्ट से श्री नवीन चंद्र, श्री यजवेंद्र सिंह, श्री नवीन पांडेय श्री अतुल कांडपाल, श्रीआर. डी. पांडेय, श्री पियूष पंत, निष्कर्ष रघुवंशी और अन्य सदस्य मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें