आफत बनकर बरसी बारिश, कैंपटी फॉल में हुआ लैंडस्लाइड, दहशत में आए पर्यटक


उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने पांच मई के लिए भी प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. वहीं बीते रविवार को मसूरी में बारिश आफत बनकर बरसी. इस दौरान कई दुकानों में के अंदर पानी भर गया.
video link- https://youtube.com/shorts/E0MgrOu9ihQ?si=C3NDRQHHMtjrODfn
कैंपटी फॉल में हुआ लैंडस्लाइड
रविवार को मसूरी क्षेत्र में हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया. कैंपटी फॉल क्षेत्र में अचानक बारिश आफत बन गई. भारी बारिश के दौरान कैंपटी फॉल रौद्र रूप में नजर आया. जिस वजह से वहां मौजूद पर्यटक सहमे नजर आए. मलबा और पत्थर झरने से बहकर झील में जमा हो गए. सड़क का पानी तीन-चार दुकानों के अंदर घूस गया. वहीं त्यूणी-मलेथा राजमार्ग कैंपटी में मलबा आने के कारण कुछ देर के लिए बाधित हो गया.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पर्वानुमान के अनुसार पांच मई को चारधाम वाले सभी जिले यानी रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और अल्मोड़ा जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ अकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें