आज मौसम खराब रहने के आसार, इन आठ जिलों के लिए जारी की चेतावनी, स्कूल रहेंगे बंद

ख़बर शेयर करें

प्रदेश में मौसम आज भी खराब बना रहेगा। मौसम विभाग ने आठ जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद मंगलवार को देहरादून के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया है।

Ad
Ad

इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जनपद में भारी बारिश के आसार हैं। जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में गर्जन और बिजली चमकने के साथ-साथ कई दौर की बारिश की संभावना है।

देहरादून में स्कूल रहेंगे बंद
मौसम विभाग द्वारा जारी किए पुर्वनुमान के बाद बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी सरकारी-गैर सरकारी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रो के लिए मंगलवार को अवकाश घोषित किया गया है। जिसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।