आज थम जाएगा उत्तराखंड में चुनाव प्रचार, नेपाल से लगी सीमाएं हुईं सील

ख़बर शेयर करें



लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। आज शाम पांच बजे से उत्तराखंड में चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसके साथ ही जिले से लगी सभी सीमाएं भी सील हो जाएंगी। इसके साथ ही नेपाल से लगी सीमाएं सील हो गई हैं। 16 अप्रैल से लेकर 19 अप्रैल तक भारत-नेपाल सीमा सील रहेगी।

Ad
Ad

आज थम जाएगा उत्तराखंड में चुनाव प्रचार
लोकसभा चुनाव के लिए आज उत्तराखंड में चुनाव प्रचार थम जाएगा। बुधवार की शाम पांच बजे से के बाद से चुनाव प्रचार का शोर नहीं सुनाई देगा। मंगलवार को चुनाव आयोग ने अति दुर्गम मतदेय स्थलों के लिए 12 पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया है। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक राज्य में 16 करोड़ रुपए से ऊपर शराब, नशा सामग्री, नकदी पकड़ी गई है।

नेपाल से लगी सीमाएं हुईं सील
मतदान से 72 घंटे पहले भारत नेपाल को जोड़ने वाले आवागमन के रास्तों को सील कर दिया गया है। 16 अप्रैल मंगलवार की शाम 5 बजे से और 19 अप्रैल को मतदान समाप्त होने तक सीमाएं सील रहेंगी। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद ही भारत-नेपाल सीमा को खोला जाएगा।

17 अप्रैल शाम पांच बजे से 19 अप्रैल तक होगा ड्राई डे
17 अप्रैल शाम पांच बजे से यानी आज पांच बजे से 19 अप्रैल को मतदान संपन्न होने तक उत्तराखंड में शराब बंदी यानी ड्राई डे होगा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे के मुताबिक मंगलवार को दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए 12 पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गई हैं। इनमें 11 पोलिंग पार्टी उत्तरकाशी जिले और एक पिथौरागढ़ की है।