चारधाम यात्रा-हृदय गति रुकने से बुजुर्ग यात्री की मौत

ख़बर शेयर करें

चारधाम यात्रा के चौथे दिन में चौथी मौत से हड़कंप मच गया है। गंगोत्री धाम की यात्रा में आए पश्चिम बंगाल के एक बुजुर्ग यात्री की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक यात्री के शव का पंचनामा भर यात्री के परिजनों को सौंप दिया है।

Ad
Ad



मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप कुमार (75) पुत्र परमार्थ नाथ विश्वास निवासी गिरीश घोष रोड, हावड़ा पश्चिम बंगाल मंगलवार को गंगोत्री धाम की यात्रा के लिए आए थे। प्रदीप कुमार जनपद मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर आगे उजेली के एक आश्रम में रुके हुए थे। इसी दौरान दिन के समय अचानक उनके सीनेमें तेज दर्द शुरू हो गया और वह बेहोश होकर गिर पड़े।


आनन-फानन में बुजुर्ग यात्री के साथी और आश्रम के कर्मचारी उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि यात्री के मृत्यु हृदय गति रुकने के कारण हुई है। पुलिस ने पंचनामा भर बुजुर्ग यात्री का शव परिजनों को सौंप दिया है। बता दें, यात्रा शुरू होने के बाद से अभी तक चार मौतें दर्ज की गई है।