आज देश को मिलेंगे भारतीय वन सेवा के 99 अधिकारी, कार्यक्रम में राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि करेंगी शिरकत

ख़बर शेयर करें



आज देश को भारतीय वन सेवा (आइएफएस) के 99 अधिकारी मिल जाएंगे। ये अधिकारी इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (आइजीएनएफए) में दो वर्ष का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पास कर अपने-अपने कैडर राज्यों में सेवा देंगे। बता दें साल 2022-24 बैच से उत्तराखंड के हिस्से में तीन आइएफएस अधिकारी आए हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी।

Ad
Ad


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि करेंगी राष्ट्रपति शिरकत
अकादमी के वर्ष 2022-24 के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के दीक्षा समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी।
आइजीएनएफए (IGNFA) के इस पाठ्यक्रम के माध्यम से भारतीय वन सेवा के 99 आइएफएस प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ ही दो प्रशिक्षु अधिकारी मित्र देश भूटान के भी पासआउट होंगे।

देश को मिलेंगे भारतीय वन सेवा के 99 अधिकारी
बता दें मध्य प्रदेश के हिस्से में 15 अधिकारी आए हैं। वहीं पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के हिस्से में 10, हिमाचल प्रदेश चार, छत्तीसगढ़ सात, ओडिशा पांच, झारखंड चार, कर्णाटक तीन, केरल तीन, उत्तराखंड तीन, तमिलनाडु तीन, राजस्थान तीन, आंध्र प्रदेश तीन, हरियाणा दो, बिहार दो, गुजरात दो, बंगाल दो, असम-मेघालय दो, तेलंगाना दो, पंजाब एक, मणिपुर एक, त्रिपुरा एक, नागालैंड एक, अगमुट के हिस्से में 10 अधिकारी आए हैं।