CCTV से बचने के लिए नकबजन गिरोह के सदस्य ऐसे डालते थे घरों में डाका, पुलिस के भी उड़ गए होश

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

राजधानी देहरादून में बदमाशों के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला अजबपुर कंला का है. जहां नकाबपोशों ने रात के अंधेरे में घर में घुसकर लाखों की ज्वैलरी, नकदी और विदेशी करेंसी साफ़ कर ली. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की.


पुलिस ने किया लाखों की लूट का खुलासा
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने पीड़ित को तहरीर में बताया कि 17 अगस्त को अजबपुरकंला निवासी ने तहरीर में बताया कि 16 अगस्त की रात में अज्ञात आरोपियों ने घर में घुसकर लगभग 41 लाख रुपए की ज्वैलरी, नगदी ओर विदेशी करेंसी चुरा ले गए. पुलिस ने मामले का गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की.

पंजाब के दो नकबजन को पुलिस ने किया अरेस्ट
18 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दूधली रोड से घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. आरोपियों की पहचान सौरभ (20) जिला तरन तारन और मनदीप (22) तरन तारन के रूप में हुई है. पुलिस आरोपियों के पास से चोरी का माल बरामद लिया है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं.

CCTV से बचने के लिए रेल पटरी के किनारे बने घरों को बनाते थे निशाना
SSP अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी घटना स्थल तक पहुंचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते थे. इसके साथ ही पुलिस और सीसीटीवी कैमरों की नजरों से बचने के लिये रेल पटरी के किनारे स्थित बने घरों को निशाना बनाते थे. घटना के लिए वापस जाने के लिए बदमाश रेल पटरी का इस्तेमाल करते थे. बता दें इससे पहले भी पुलिस ने पंजाब के दो नकबजन गिरोह के सदस्यों को अरेस्ट किया था.