TMKOC: जेठालाल ने पकड़ा तारक मेहता के निर्माता असित मोदी का कॉलर! लड़ाई की खबर पर अब दिलीप जोशी का बयान आया सामने

Ad
ख़बर शेयर करें

taarak-mehta-ka-ooltah-chashmah-fame dili joshi aka jethalal statemnt over fight with asit modi

टीवी का लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(TMKOC) आज कल सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। बीते दिन ये खबर आई कि शो में जेठालाल का रोल करने वाले अभिनेता दिलीप जोशी की शो के प्रोड्यूसर असित मोदी से भिड़ंत हो गई। लड़ाई में दिलीप ने असित का कॉलर तक पकड़ लिया। साथ ही दावा किया जा रहा है कि दिलीप इस लड़ाई की वजह से शो छोड़ रहे है। इन खबरों पर अब अभिनेता ने खुद चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बयान जारी कर सच्चाई बताई है।

लड़ाई की खबर पर जेठालाल का बयान आया सामने

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से दिलीप जोशी तकरीबन 16 साल से जुड़े है। इस शो की वो जान है। ऐसे में सोशल मीडिया पर फैल रहीं खबरों को दिलीप जोशी ने बेबुनियाद बताया है। उन्होंने बयान जारी कर कहा, ‘सभी जगह चल रही अफवाहों पर वो स्थिति स्पष्ट करना चाहते है। सोशल मीडिया पर उनके और असित के बारे में जो कहानियां है वो पूरी तरह से फेक है। ये सब देखकर उन्हें वास्तव में काफी दुख होता है।’

दिलीप जोशी ने इन दावों को बताया झूठा

दिलीप जोशी ने अपने बयान में आगे कहा कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा उनके लिए और शो के फैंस के लिए काफी मायने रखता है। ऐसे में जब इस शो से जुड़ी अफवाहें फैलती है तो ये ना सिर्फ कलाकार को बल्कि शो के वफादार फैंस को भी आहत करता है। पहले उनके शो छोड़ने की भी खबर फैली थी। वो भी फेक थी।’

शो छोड़ रहे दिलीप जोशी?

दिलीप ने आगे कहा कि शो को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ये सब बार-बार सुनना काफी निराशाजनक है। आगे उन्होंने अपने शो छोड़ने के ऊपर बात करते हुए कहा कि, ‘ये बात वो सप्ष्ट कर देना चाहते है कि वो इस शो का हिस्सा है और हर दिन उसी प्यार और जुनून के साथ वो काम कर रहे है। वो कहीं नहीं जा रहे हैं। काफी समय से वो इस शो का हिस्सा है और आगे भी बने रहेंगे।’

क्या थी अफवाह?

बता दें कि बीते दिन सोशल मीडिया पर ये अफवाह फैली थी कि दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच लड़ाई हो गई है। लड़ाई इतनी बढ़ गई कि जेठालाल ने शो के निर्माता का कॉलर तक पकड़ लिया था। साथ ही जेठालाल के शो छोड़ने को लेकर भी दावे किए जा रहे थे। हालांकि अब अभिनेता ने ये साफ कर दिया है कि इस खबरों में थोड़ी सी भी सच्चाई नहीं है