#Tirangaयहाँ फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा, पाकिस्तान से दिखेगा साफ
अमृतसर में देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय तिंरगा फहराया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे। यह तिरंगा आईसीपी अटारी पर स्थापित किया गया है।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 19 अक्तूबर अमृतसर में देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
यह तिरंगा आईसीपी अटारी पर स्थापित किया गया है। तिरंगे की ऊंचाई 418 फुट है। यह तिरंगा पाक्सितान तक साफ दिखाई देगा।
हरमंदिर साहिब में टेकेंगे माथा
जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहले हरमंदिर साहिब में माथा टेकेंगे फिर दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के कार्यों की समीक्षा करेंगे और इसके बाद वह गांव हर्षा छीना के पास चल रहे नेशनल हाईवे के कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।
राष्ट्रीय ध्वज का करेंगे उद्घाटन
वहीं तरनतारन में राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यों की समीक्षा के बाद मंत्री गडकरी अटारी सीमा पर राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान नितिन गडकरी रिट्रीट सेरेमनी भी देखेंगे और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) संग्रहालय का भी दौरा करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें


द्वाराहाट में कार गिरी खाई में ,वाहन स्वामी की हुई मौत बच्चे समेत तीन गंभीर रूप से घायल
एस आई आर को लेकर डीएम ने राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक