बाघिन के शावक को खा गया बाघ, नजारा देख वनकर्मी हैरान

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

जिम कॉर्बेट में बीते दिनों अपने तीन शावकों के साथ एक बाघिन नजर आई थी। लेकिन हाल ही में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में एक बाघ बाघिन के शावक को खा रहा था। जिसे देखकर वनकर्मी हैरान हो गए उन्होंने फायरिंग कर बाघ को वहां से भगाया। जिसके बाद ये माना जा रहा है कि ये उसी बाघिन का शावक था।

हवाई फायरिंग कर बाघ को भगाया
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज में वनर्मियों ने जड़पहाड़ मार्ग पर गश्त के दौरान देखा कि एक बाघ, बाघिन के शावक को खा रहा है। उसे भगाने के लिए वनकर्मियों ने हवाई फायरिंग की। बाघ तो भाग गया लेकिन तब तक वो शावक को पूरी तरह से खा चुका था। मार्ग को एक दिन के लिए पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया।

हाथियों की मदद से चलाया गया अभियान
वन विभाग ने पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए देखते हुए मार्ग को बंद कर हाथियों की मदद लेकर बाघ की खोज करने के लिए अभियान भी चलाया लेकिन बाघ कहीं नजर नहीं आया। जिसके बाद जड़पहाड़ मार्ग को सोमवार को फिर से खोल दिया गया है।