सोमेश्वर में तीन जगह फटा बादल, एक दिन की बारिश से बरपा कहर, मलबे में दबी गाड़ियां

ख़बर शेयर करें



बुधवार शाम को प्रदेश में मौसम बदला और कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई। अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर में बादल फटने से तबाही मच गई। भारी बारिश होने से जहां कई वाहन मलबे में दब गए तो वहीं कई घरों में पानी के साथ ही मलबा घुस गया। अब तक बारिश के कारण जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Ad
Ad


सोमेश्वर में पहले तो जंगल की आग ने जमकर कहर बरपाया। लेकिन अब जिस बारिश से आग से राहत मिलने की उम्मीद थी उसी बारिश ने तांडव मचा दिया। बुधवार शाम शुरू हुई बारिश के बाद रात को सोमेश्वर में अचानक बादल फट गया। भारी बारिश होने के कारण कई मकानों में मलबा घुस गया है। इसके साथ ही दो जिलों अल्मोड़ा और बागेश्वर को जोड़ने वाला हाईवे अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे बंद हो गया है।


भारी बारिश के कारण मकानों में दरारें पड़ गई हैं। अचानक आई आफत की बारिश के कारण पानी मलबे के साथ घरों के आगे नाले के जैसा बहने लगा। ये मंजर देख हर कोई डर गया और लोग अपने घरों को छोड़ सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़ पड़े। बारिश के पानी के साथ ही मलबा लोगों के घरों में घुस गया। इतना ही नहीं बड़े-बड़े बोल्डर लोगों के घरों तक पहुंच गए।

चनौदा और अघूरिया में भी फटा बादल
सोमेश्वर में एक नहीं तीन स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आई। सोमेश्वर मुख्यालय के साथ ही चनौदा और अघूरिया में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। चनौदा में गांव के पीछे की ओर भारी बारिश अपने साथ मलबा और बोल्डर बहा लाई। देखते ही देखते गांव में लोगों के घरों के आगे मलबा इकट्ठा हो गया। जिस से लोग डरकर बाहर की और दौड़े। अघूरिया में भी बादल फटने के कारण लोग दहशत में है। पूरी रात गांव के लोग डर के मारे सो नहीं पाए। एक घंटे तक लगातार भारी बारिश ने अपना कहर बरपाया।