तीन जेल कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, बिना तहरीर दिए ही महिला अस्पताल से फरार, पढ़ें पूरा मामला

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी उपकारागार से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने तीन जेल कर्मियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया जिसके बाद महिला पुलिस को बिना तहरीर दिए ही अस्पताल से लापता हो गई। इतना ही नहीं युवती ने अपने किराये का कमरा तक खाली कर दिया।

Ad
Ad


बता दें पहाड़पानी निवासी महिला हल्द्वानी में एक किराये के मकान में रहती थी। आठ मई को महिला को पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। महिला को सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया था। पेशी के दौरान महिला ने सिटी मजिस्ट्रेट से भी अभ्रदता की थी। जिसके बाद कोर्ट ने महिला को हल्द्वानी उपकारागार भेज दिया।

महिला ने लगाए तीन जेल कर्मियों पर दुष्कर्म के आरोप
11 मई को सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बयान लेकर महिला को छोड़ दिया। 17 मई को दोपहर में महिला सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची और तीन जेल कर्मियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मेडिकल कराने की मांग की। महिला के आरोप के बाद सुशीला तिवारी अस्पताल के डाक्टरों ने मेडिकल किया और पीआई कोतवाली को भेज दी।

बिना तहरीर दर्ज कराए महिला अस्पताल से फरार
कोतवाली पुलिस जब सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंची तो महिला डाक्टरों को बिना बताए अस्पताल से चली गई। जिसके बाद महिला ने किसी भी चौकी-थाने में कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस ने जब मामले की खोजबीन की तो पता चला कि महिला पूर्व में भी ऐसे आरोप लगा चुकी है। पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला महिला किराये का कमरा भी खाली कर चुकी है।

शिकायत मिलने पर की जाएगी उक्त कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक मामले को लेकर एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट का कहना है कि पुलिस के पास अस्पताल से पीआई आई थी। पुलिस के अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला अस्पताल से चली गई। अभी तक महिला ने किसी भी थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत मिलने पर उक्त कार्रवाई की जाएगी।