ये सुपर मार्केट बेच रहा दाल में कंकड, चावल में सुरसुरी, मालिक दे रहे शर्मनाक बयान
नाम बड़े और दर्शन छोटे। यही हाल हो गया है देहरादून के सुविधा स्टोर का। कहने को इस स्टोर के मालिकों का दावा है कि उनके यहां किफायती दाम पर बेहतर सामान की उपलब्धता होती है लेकिन ये दावा खोखला होता दिख रहा है। सामान जहां निम्न गुणवत्ता के मिल रहें हैं वहीं सामान्य से ऊंचे दाम पर बेचने की शिकायतें भी मिल रहीं हैं। इसपर सुविधा स्टोर के चेयरमैन बेहूदा बयान भी दे रहें हैं।
सुविधा सुपर स्टोर में मिल रही दाल में कंकड़ मिलने के साथ ही चावल में सुरसुरी मिल रही है। बताया जा रहा है कि कई ग्राहकों ने इसे लेकर शिकायत भी की है। वहीं इन सामानों को उच्च गुणवत्ता का बता कर इनके पैकेट्स पर मनमानी एमआरपी डालकर बेचा भी जा रहा है। खास बात ये है कि सुविधा सुपर स्टोर इसे खुद विशेष तरीके से साफ किया हुआ और प्रोसेस किए होने का दावा करता है।
यही नहीं कई प्रोडक्ट्स को तो सुविधा सुपर स्टोर अपनी पैकिंग में बेच रहा है। सुविधा इसपर अपने हिसाब से एमआरपी डाल रहा है। हालांकि बाजार के जानकार बताते हैं कि सुविधा देहरादून और आसपास के सामान्य बाजारों से निम्न गुणवत्ता के सामान को थोक में खरीद कर उसपर अपना ठप्पा लगाकर महंगे दाम में बेच रहा है।
यही नहीं सुविधा सुपर स्टोर में बेचे जा रहे मसालों इत्यादि को लेकर भी सवाल उठ रहें हैं। सुविधा सुपर स्टोर में मिल रहे सब्जी आदि के कई मसालों में भी मिलावट की खबरें सामने आईं हैं। इन्हें भी सुविधा स्टोर का प्रबंधन देहरादून के थोक बाजार से खरीदकर रिपैकिंग कर ऊंचे दामों में बेच रहा है।
वहीं इन मामलों में सुविधा सुपर स्टोर के चेयरमैन बेहूदा बयान देने से बाज नहीं आ रहें हैं। चेयरमैन कहते हैं कि दाल में कंकड़ और चावल में सुरसुरी आम बात है। ये नहीं होंगे तो क्या होगा। सुविधा सुपर स्टोर के इसी बयान से समझा जा सकता है कि क्वालिटी को लेकर सुविधा सुपर स्टोर कितना सजग है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें