उत्तराखंड की इस खिलाड़ी ने किया कमाल, अहमदाबाद में ठोका दोहरा शतक, दिलाई रोहित शर्मा की याद
उत्तराखंड(Uttarakhand) की इस 18 साल की खिलाड़ी ने कमाल कर दिया। नीलम भारद्वाज ने लिस्ट-ए मैच में दोहरा शतक लगाकर कमाल कर दिया। ऐसा करने वाली वो सबसे युवा भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं। बता दें कि अहमदाबाद में सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी (Senios Women’s One Day Trophy) में उत्तराखंड ने नागालैंड को नीलम की पारी की बदौलत हरा दिया। 259 रनों के विशाल अंतर से उत्तराखंड ने ये मैच जीता है। इस दौरान नीलम भारद्वाज ने 137 गेंदों में 202 रनों की पारी खेली। जिसमें 27 चौके और दो छक्के शामिल है।
उत्तराखंड की नीलम भारद्वाज ने किया कमाल
बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने 50 ओवरों में 371 रनों की पारी खेली। नीलम की तूफानी बल्लेबाजी ने नागालैंड के गेंदबाजों की हवा निकाल दी। उन्होंने नंदिनी कशयप के साथ 116 रनों की पार्टनरशिप भी की। जिसमें उन्होंने 81 रन बनाए। जिसके बाद नीलन ने कंचन परिहर के साथ नाबाद 219 रनों की साझेदारी की।
अहमदाबाद में ठोकी डबल सेंचुरी
ऐसे में 202 रनों की पारी खेलकर उन्होंने लिस्ट ए मैचों में दोहरा शतक ठोका है। बता दें कि इसी साल श्वेता सहरावत 150 गेंदों में 242 रनों की पारी खेलकर लिस्ट ए मैचों में देश के लिए दोहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला प्लेयर बनी थीं। तो वहीं अब उत्तराखंड की नीलम ने भी लिस्ट ए मैचों में दोहरा शतक लगा दिया है।
कप्तान एकता बिष्ट ने भी किया कमाल
नीलम के अलावा उत्तराखंड की गेंदबाज कप्तान एकता बिष्ट ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 ओवर में पांच मेडन ओवर दिए। इसके साथ ही 14 रन देकर पांच विकेट भी चटकाए। इस जीत के बाद उत्तराखंड ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर आ गया है। तो वहीं चारों मैच हारकर नागालैंड अंतिम स्थान पर पहुंच गया है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें