इस विधायक ने हरक के खिलाफ खोला मोर्चा,मुश्किलें बढ़ी

ख़बर शेयर करें

पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। वन विभाग में उनके सबसे नजदीकी अधिकारी किशनचंद पर पहले ही शिकंजा कस चुका है। श्रम विभाग की जांच भी शुरू हो चुकी है। अब लैंसडौन विधायक महंत दिलीप रावत ने फिर मंत्री रहते हरक के पास पास रहे सभी विभागों की जांच कराने की मांग की है।

Ad
Ad


उत्तराखंड की राजनीति में तब भूचांल आया जब लैंसडाउन भाजपा विधायक महंत दलीप रावत ने पूर्व आयुष, श्रम, वन मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से लिखित शिकायत कर जांच की मांग की थी। लैंसडाउन विधायक महंत दलीप रावत का कहना है की मेरे द्वारा शिकायत पूर्व मंत्री हरक रावत के खिलाफ ही नहीं है।


बल्कि मंत्री हरक सिंह रावत के पास जितने विभाग रहे उन सब की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन सभी विभागों में विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी भ्रष्टाचार में लिप्त है, जिसकी जांच होनी चाहिए। दिलीप रावत और हरक सिंह रावत के बीच जुबानी जंग भी होती रही है।