ऐसा है राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा प्रोग्राम का निमंत्रण पत्र, इन सितारों को मिला इनविटेशन, कंगना रनौत का नहीं है नाम

ख़बर शेयर करें

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरो-शोरो से है। 22 जनवरी को ये आलीशान समारोह होगा। प्रधानमंत्री मोदी खुद इस समारोह की तैयारियों में नज़र बनाए हुए है। करीब आठ हज़ार लोगों को इस समारोह का इनविटेशन भेजा गया है।

Ad
Ad

जिसमें 19 फिल्मी कलाकार भी शामिल है। इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह में फिर चाहे वो बिज़नेस हो या फिर फिल्म इंडस्ट्री, सभी को इनविटेशन भेजा गया है। ऐसे में चलिए जानते है की फिल्म इंडस्ट्री से किन-किन लोगों को न्योता मिला है।

ऐसा है राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा प्रोग्राम का निमंत्रण पत्र
बता दें प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य प्रोग्राम 22 जनवरी को होगा। लेकिन उससे पहले रामलला के बालरूप की मूर्ति को 15 जनवरी को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। खबरों की माने तो राम मंदिर को बनाने में एक हजार करोड़ से अधिक रुपये खर्च हो चुके है। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र कलाकारों को भी मिला है।

जिसमें अनुपाम खेर भी शामिल है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पत्र को पोस्ट किया। जिसमें प्राण प्रतिष्ठा कार्यालय की ओर से लिखा गया था की “आदरणीय अनुपम खेर जी, श्रीराम जन्मभूमि, अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में तारीख 22 जनवरी 2024 को हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का प्राथमिक निमंत्रण सूचना पत्र संलग्न है।”

AYODHYA RAM MANDIR INVIVTATION CARD
ऐसा है राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा प्रोग्राम का निमंत्रण पत्र, इन सितारों को मिला इनविटेशन, कंगना रनौत का नहीं है नाम
अरुण गोविल-दीपिका चिखलिया को मिला न्योता
रामानंद सागर की ‘रामायण’ में प्रभु श्री राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का इनविटेशन मिला है। इसके साथ ही सीता माता का रोल अदा करने वाली दीपिका चिखलिया को भी न्योता मिला है। राम और सीता के रोल में अरुण और दीपिका आज भी लोगों के दिलों में छाए हुए है।

रजनीकांत समेत साउथ के इन स्टार्स को मिला इनवाइट
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया गया है। इसके अलावा साउथ के अभिनेता प्रभास, मोहनलाल और ऋषभ शेट्टी को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला है।

rajnikanth1
ऐसा है राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा प्रोग्राम का निमंत्रण पत्र, इन सितारों को मिला इनविटेशन, कंगना रनौत का नहीं है नाम
साल २०२३ में प्रभास की फिल्म आदिपुरुष रिलीज़ हुई थी। जिसमें उन्होंने श्री राम की भूमिका निभाई थी। साथ ही फिल्म का ट्रेलर भी अयोध्या में लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही साउथ फिल्मों के स्टार चिरंजीवी को भी राम मंदिर का इनविटेशन मिला है।

रणबीर-आलिया समेत इन बॉलीवुड कलाकारो को मिला न्योता
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम का इनविटेशन मिला है। आलिया और रणबीर आज कल नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण को लेकर खरों में बने हुए है। खबरों की मने तो इस फिल्म में जहां रणबीर श्री राम की भूमिका अदा करेंगे। तो वहीं अलिया सीता के किरदार में नज़र आ सकती है।

रणबीर और आलिया के साथ ही बॉलीवुड से सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अनुपम खेर, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को इन्वाइट किया गया है। इसके अलावा अदाकारा माधुरी दीक्षित, अजय देवगन, सनी देओल टाइगर श्रॉफ और आयुष्मान खुराना जैसे कलाकारों को भी इनविटेशन भेजा गया है।

कंगना को नहीं मिला इनविटेशन
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से करीब 12 कलाकारों को राम मंदिर का इनविटेशन मिला है। लेकिन इसमें कंगना का नाम शामिल नहीं है। लेकिन इससे पहले दो बार कंगना अयोध्या जा चुकी है।

kangana
ऐसा है राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा प्रोग्राम का निमंत्रण पत्र, इन सितारों को मिला इनविटेशन, कंगना रनौत का नहीं है नाम
बता दें की अभिनेत्री की जब फिल्म तेजस रिलीज़ हुई थी। तब वो अयोध्या गई थी। जहां उन्होंने राम मंदिर में पूजा की। इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब कंगना की मुलाकात हुई थी। तो योगी आदित्यनाथ ने उन्हें राम मंदिर शिलान्यास का एक सिक्का भेट के रूप में दिया था।