शिक्षा व्यवस्था के ये हाल : दो साल से बारात घर में संचालित हो रहा स्कूल, कब होगा विद्यालय का जीर्णोद्धार ?

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें
कब होगा विद्यालय का जीर्णोद्वार

टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित छतियारा गांव का प्राथमिक विद्यालय भवन पिछले दस वर्षों से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। दो साल से विद्यालय का संचालन बारात घर में हो रहा है। बारात घर के अंदर भी पानी टपक रहा है। ऐसे हाल में बच्चे पढ़ने के लिए मजबूर हैं। लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।

दो साल से बारात घर में संचालित हो रहा स्कूल

टिहरी जिले के छतियारा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे बच्चे स्कूल में मूलभूत सुविधाओं के लिए भी तरस रहे हैं। बता दें कि पिछले दो सालों से पठन-पाठन का कार्य बारात घर से संचालित हो रहा है।

शिक्षिका नीलम ने बताया कि विद्यालय में 19 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं। जबकि विद्यालय भवन वर्षों से क्षतिग्रस्त हो रखा है। उसे आज तक ठीक नहीं कराया गया। वहीं जिस बारात घर में बच्चे फिलहाल पढ़ रहे हैं उसके अंदर भी पानी टपकता रहता है। जिस कारण बच्चों को पढ़ने के लिए काफी दिक्कतें होती हैं।

tehri garhwal
बदहाल स्थिति में स्कूल

कब होगा विद्यालय का जीर्णोद्धार ?

शिक्षिका ने बताया कि कई बार खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को इसके लिए पत्र भेज चुके हैं। लेकिन अभी तक विद्यालय का जीर्णोद्धार नहीं हो पाया है। वहीं ग्राम प्रधान उदय नेगी ने बताया कि 10 वर्षों से क्षतिग्रस्त प्राथमिक विद्यालय छतियारा बदहाली के आंसू रो रहा है। विद्यालय के छत कभी भी टूट सकती है।

tehri garhwal

अंधेरे में बच्चों का भविष्य

कोई हादसा ना हो इसलिए विद्यालय को बारात घर में शिफ्ट किया गया था। लेकिन अब बारात घर में भी पानी टपक रहा है। पानी टपकने के कारण बच्चों को बरामदे पर ही बिठाया जाता है। ग्राम प्रधान का कहना है कि विभाग को इस बारे में कई बार बताया गया है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उनके बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है।