लामाचौड़ में इस तरह से हुआ किसान खेती पाठशाला का हुआ समापन
हल्द्वानी skt.कॉम
कृषि बचाव संबंधित उपकरण भी किसानों को किए वितरित
सरदार प्रताप सिंह के आवास पर पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारी
कृषि और कृषक कल्याण मंत्रालय देहरादून उत्तराखंड सरकार की ओर से किसानों को खेती के संबंध में जानकारियां देने तथा खेती को नुकसान पहुचाने वाले विभिन्न विषयों पर बचाव की जानकारी दी।
हल्द्वानी के प्रगतिशील किसान एवं गन्ना समिति के अध्यक्ष सरदार प्रताप सिंह के आवास पर किसान खेत पाठशाला का समापन हुआ
कृषि किसान कल्याण मंत्रालय देहरादून से आई टीम ने सोमवार को लामाचौड़ खास में किसान खेत पाठशाला का समापन किया। 14 सप्ताह तक चली इस पाठशाला में कृषि विभाग की टीम ने स्थानीय किसानों को खेती से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी। साथ ही, कृषि कार्य से संबंधित उपकरण भी वितरित किए।
कृषि विभाग के डाक्टर नितिन चौधरी ने किसानों को गन्ने के फसल में लगने वाले रोगों और उनसे बचाव के उपचार बताए। टीम के अन्य सदस्यों अंकित व योगेश ने भी किसानों को खेती से संबंधित कई जानकारियां दीं।
इस अवसर पर प्रगतिशील किसान सरदार प्रताप सिंह सिद्धू, पूरन सिंह, जगदीश सत्तार सिंह, शंकर सिंह, नवीन सिंह, मंजू किरौला, कौशल, राकेश सिंह, मोहन सिंह, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, बलदेव सिंह, मंजीत कौर, सुखवीर कौर आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें