#munnwarrana रायबरेली में जन्मे इस प्रसिद्ध शायर का यहाँ हुआ इंतकाल

लखनऊ skt. com
प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा का लखनऊ में बीमारी के उपरांत इंतकाल हो गया उनके निधन से साहित्य जगत में अशोक की लहर छा गई है मुनव्वर राणा को किडनी की दिक्कत के चलते लखनऊ के ऑल इंडिया संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था
उन्होंने रविवार रात अंतिम सांस ली। रामपुर शिलबी रामपुरी के तौर पर मशहूर प्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा को वर्ष 2014 में साहित्य अकादमी से सम्मानित किया गया था 71 वर्ष की आयु में उनके देहांत होने से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर छाई है।
1952 में रायबरेली में जन्मे राणा साहित्य जगत का एक चमकता हुआ सितारा हुआ करते थे तथा उनके समर्थकों की एक बहुत बड़ी तादाद थी जो कि उन्हें सुनने के लिए हमेशा अपना वक्त निकाल लिया करते थे
शोक की लहर छाई है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें