मोटाहल्दू की इस सीट पर तीन बार हुई रिकाउंटिंग, अंत में निकला यह निर्णय




लालकुआं। मोटाहल्दू के किशनपुर सकुलिया में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्याशी हरीश कबडवाल अंतिम चरण की गिनती में 40 वोटों से आगे चल रहे थे। निकटतम प्रतिद्वंद्वी बलवंत मेहरा से करीबी मुकाबला चल रहा था। अचानक बाजी पलटी और हरीश एक वोट से हार गए। इस पर आरओ हल्द्वानी की देखरेख में रिकाउंटिंग कराई गई। हंगामा बढ़ने पर पुलिस बल भी वहां पहुंच गया। रिकाउंटिंग में बलवंत मेहरा दो वोट से पीछे हो गए। इस पर रात दो बजे फिर दोबारा काउंटिंग की गई। जिसमें हरीश पुनः एक वोट से विजई घोषित किए गए

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें