ओखलढुंगा के प्रभावितो को मिली प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद यह सहायता

ख़बर शेयर करें

कोटाबाग एसकेटी डॉट कॉम ।

Ad
Ad

जिले की प्रभारी मंत्री जी रेखा आर्य ने कोटाबाग केओखलढूंगा, डॉन बैरवा और आमगड़ी के के स्थानीय लोगों को तुरंत सहायता मोरिया कराने के निर्देश के बाद जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को राशन की किट के साथ ही उन्हें सुरक्षित स्थल पर पहुंचाया । तोता मलवे से हुए उनके नुकसान के लिए सभी विभागों की संयुक्त की टीम को घटनास्थल पर भेजा ।

नैनीताल जनपद के ओखलढूंगा में बादल फटने की घटना का संज्ञान लेते हुए जनपद की प्रभारी मंत्री रेखा आर्या ने तत्काल जिलाधिकारी नैनीताल वंदना से दूरभाष पर वार्ता कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

उन्होंने जिलाधिकारी को अतिशीघ्र आपदा राहत एवं बचाव कार्य के साथ ही सहायता राशि मुहैया कराने के निर्देश दिए।जिसके क्रम में जिलाधिकारी नैनीताल ने प्रभारी मंत्री रेखा आर्या को बताया कि ओखलढूंगा, पटटी अमगढी व डॉन परेवा के गधेरे में पानी व मलुवा आने से 18 प्रभावित परिवारों को क्षति का आंकलन कर अहेतुक सहायता राशि मौके पर उपलब्ध कराई गई ।

कृषि भूमि एवं फसल की क्षति का आंकलन उद्यान एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ ही बीमा कम्पनियों यथाशीघ्र कराकर राहत वितरण किया जायेगा। वही मौके पर प्रभावित परिवारों को 50 राशन किट वितरित किये गये।