देवभूमि की इस अभिनेत्री ने रखे फ़िल्म निर्माण क्षेत्र में कदम# filmactoress

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी / kichha उधमसिंघनागर एसकेटीडॉकॉम

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर स्थित लालपुर की अभिनेत्री कविता जोशी ने अपनी काबिलियत से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रख लिए हैं. अभिनय कला में निपुणता का लाभ अब वह फिल्म निर्माण में दे रही है.


मूल रूप से रुद्रपुर लालपुर की रहने वाली अभिनेत्री कविता जोशी ने रंगमंच से लेकर मुंबई महानगरी में अपनी पहचान बनाई लेकिन उनकी कला को असली पहचान देहाती व हरियाणवी फिल्मों की सुपर स्टार उत्तर कुमार की फिल्मों से मिली

उत्तर कुमार एवं कविता जोशी देहाती हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पहले जाते हैं लगभग 35 फिल्मों में इस जोड़ी ने धमाल मचाया हुआ है.

कविता जोशी अब बतौर निर्माता भी फिल्में बनाने लगी है उत्तराखंड वीडियो एल्बम फिल्मों में के शुरुवाती दौर में काम किया है 2020 में अयोध्या की प्रसिद्ध रामलीला में सीता का किरदार बखूबी निभाया इसके अलावा हिंदी फीचर फिल्म हरियाणवी देहाती 35 फिल्मों में बतौर अभिनेत्री काम किया.

वह अपनी आकर्षक व्यक्तित्व के धनी वह

मिलनसार होने के कारण लोकप्रिय भी है उनकी माता श्रीमती जानकी जोशी भाई विनीत जोशी पूरे परिवार का भरपूर सहयोग कविता जोशी को मिलते आया है उनकी कुछ फिल्मों के नाम आशा,गीता,मेरा,पकड़,फजीता, विकास की बहु, नारी, सुजाता, अलज-पलज, मुद्दा,लाडली , मन्नू धाकड़ मैं, झलक, लाड साहब, नटखट, बियर वर्सेस बियर आदि है

कविता जोशी भविष्य में बतौर निर्माता उत्तराखंड की फिल्म बनाना चाहती है कविता जोशी योगी फिल्म्स एंटरटेनमेंट मीडिया द्वारा निर्मित निर्माता-निर्देशक विक्की योगी की उत्तरांचली फीचर फिल्म जुगनू में भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी फिल्म निर्माता-निर्देशक विक्की योगी का उन्हें छोटी सी उम्र से स्टार बनाने में अहम् योगदान रहा है. कई शरदोत्सव में उन्होंने योगी के साथ बखूबी काम किया है.

कविता जोशी की होम प्रोडक्शन कविता जोशी ऑफिशियल मैं उनकी नई फिल्में आशा ,गीता देख सकते हैं उनकी फीचर फिल्म देवभूमि शीघ्र रिलीज होने वाली है इसके अलावा5-,6 हरियाणवी देहाती वीडियो भी रिलीज होगी