जी-20 का तीसरा कार्यक्रम हुआ रामनगर में ,इस महीने में होगी बैठक

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश में दो कार्यक्रमों के साथ ही अब जी-20 का तीसरा कार्यक्रम रामनगर में होगा। केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद मामले में सचिव सामान्य प्रशासन ने आयुक्त कुमाऊं और डीएम नैनीताल व डीएम ऊधमसिंह नगर को पत्र भेजकर तैयारियां तेज करने को कहा है।

जी-20 समिट के तहत दो के बजाय तीन वर्किंग ग्रुप की बैठक उत्तराखंड में होगी। पहली बैठक 26 से 28 मार्च के बीच रामनगर में होगी। यहां जी-20 चीफ साइंस एडवाइजर राउंड टेबल कार्यक्रम होगा, जिसमें 70 विदेशी और 30 भारतीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

बृहस्पतिवार को जैसे ही केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार अजय के सूद का पत्र मुख्य सचिव के पास पहुंचा, तत्काल सरकार ने इसकी तैयारियां शुरू कर दीं। आयुक्त के अलावा जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर तैयारियों के लिए कहा गया है।

आपको बता दें कि 25 से 27 मई के बीच वर्किंग ग्रुप ऑन एंट्री करप्शन की दूसरी बैठक ऋषिकेश में होगी। यहां 20 देशों के 200 प्रतिनिधि तीन दिन तक भ्रष्टाचार रोकने की चुनौतियों, उनके समाधान पर मंथन करेंगे। तीसरी बैठक 26 से 28 जून के बीच होनी है। यह वर्किंग ग्रुप ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर की होगी। इसमें देश-दुनिया के इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों, नई तकनीकों आदि पर चर्चा की जाएगी।

Ad Ad
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.