हल्द्वानी के ये वार्ड करेंगे मेयर बनने की दिशा तय,पढे खास खबर

Ad
ख़बर शेयर करें

नगर निगम हल्द्वानी क्षेत्र तीन विधानसभाओं में फैला हुआ है। निगम के साठ में से 37 वार्ड हल्द्वानी विधानसभा में आते हैं। निगम के नए मेयर के चुनाव में सबसे ज्यादा 127232 मतदाता भी इस विधानसभा के निवासी हैं। वहीं अन्य मतदाता कालाढूंगी और लालकुआं विधानसभा क्षेत्रों में आते हैं। ऐसे में मतदाताओं की संख्या के आधार पर कहा जा सकता है कि हल्द्वानी में मौजूद 37 वार्ड मेयर बनाने की दिशा तय करने जा रहे हैं।शहर से लगे ग्रामीण क्षेत्रों को 2018 में निगम में शामिल कर नए वार्ड बनाए गए। ऐसे में हल्द्वानी विधानसभा में सिमटा निगम का क्षेत्रफल कालाढूंगी और लालकुआ विधानसभा तक फैल गया। अब निगम में साठ में से 37 वार्ड वार्ड हल्द्वानी, 20 कालाढूंगी और तीन लालकुआं विधानसभा में आते हैं। वहीं नगर निगम की मतदाता सूची के अनुसार हल्द्वानी के वाडों में सबसे ज्यादा 127232 मतदाताओं को नए मेयर के लिए वोट करना है। वहीं कालाढूंगी में 99375 और लालकुंआ विधानसभा में 15580 मतदाता है। ऐसे में मतदाताओं की संख्या के आधार पर हल्द्वानी के वार्ड के मतदाता नया मेयर बनाने की दिशा तय करने की स्थिति में बने हुए हैं। चुनाव के दौरान हल्द्वानी विधानसभा में बढ़त लेने वाले प्रत्याशी को ही मेयर के पद पर जीत मिलने की उम्मीद चुनावी विश्लेषक जता रहे हैं।हल्द्वानी नगर निगम में मतदाताओं की संख्या के आधार पर महिला और पुरुष मतदाता बराबर का दखल रखने की स्थिति में हैं। निगम की वोटर लिस्ट के अनुसार 2,42,487 मतदाता नए मेयर का चुनाव करेंगे। इनमें 1,18,931 महिला और 1,23,540 पुरुष और 16 अन्य मतदाता शामिल हैं। ऐसे में महिला और पुरुष मतदाताओं का मामूली अंतर होने से मेयर चुनने में बराबर की भूमिका बनने जा रही है।हल्द्वानी नगर निगम में मेयर पद के लिए दो दावेदारों के बीच ही सीधा मुकाबला देखने को मिलता है। 2018 में हुए चुनाव में भी नौ प्रत्याशियों में से भाजपा और कांग्रेस के बीच ज्यादातर मतों का विभाजन हुआ। ऐसे में मेयर बनने के लिए हल्द्वानी में मौजूद 37 वार्ड में प्रत्याशी को बढ़त लेनी होगी।