पाकिस्तान में भारत की इन चीजों की है खासी डिमांड, व्यापार पर लगी रोक के बाद ऐसे मंगवाया जाएगा हिंदुस्तानी सामान

ख़बर शेयर करें

india-imposed-a-ban-on-trade-with-pakistan

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान (Pakistan) के साथ इकलौते ज़मीनी व्यापारिक रास्ते अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया है। इस फैसले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव और गहरा गया है।

Ad

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के मुताबिक, बॉर्डर सील होने से सिर्फ औपचारिक व्यापार पर असर पड़ेगा, लेकिन पाकिस्तान की ज़रूरतें वैसे ही बनी रहेंगी। यानी वो भारतीय सामानों को सीधे न सही, लेकिन तीसरे देशों के ज़रिए मंगवाने की कोशिश करता रहेगा। बस फर्क सिर्फ इतना रहेगा कि अब उसे ये चीजें पहले से कहीं महंगी पड़ेंगी।

पाकिस्तान के साथ व्यापार पर लगी रोक

2019 में पुलवामा हमले के बाद भी भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया था। उस वक्त पाकिस्तान से ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा वापस ले लिया गया था। साथ ही उसके प्रोडक्ट्स पर 200% तक इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी गई थी। GTRI की रिपोर्ट कहती है कि बॉर्डर बंद होने का मतलब ये नहीं है कि ज़रूरतें खत्म हो जाती हैं। सिर्फ रास्ते बदल जाते हैं।

इन सामानों की पाकिस्तान में खूब डिमांड

पाकिस्तान में भारतीय फार्मा प्रोडक्ट्स, केमिकल्स, चाय, कॉफी, प्याज, टमाटर, स्टील, नमक और ऑटो पार्ट्स की खासी मांग रहती है। अब पाकिस्तान इन्हें सीधे भारत से मंगाने के बजाय UAE, सिंगापुर जैसे देशों के ज़रिए खरीदने की कोशिश करेगा। जिससे कीमत और सप्लाई टाइम दोनों बढ़ जाएंगे।

अभी तक कितना हुआ व्यापार?

आधिकारिक आंकड़ों पर नज़र डालें तो अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के बीच भारत ने पाकिस्तान को लगभग 447.7 मिलियन डॉलर का सामान निर्यात किया। जबकि पाकिस्तान से भारत को आयात लगभग ना के बराबर रहा। सिर्फ 0.42 मिलियन डॉलर का रहा। इसमें भी कुछ कृषि उत्पाद जैसे अंजीर, तुलसी और रोजमेरी जैसे हर्ब्स शामिल थे