प्रदूषण झेलने को मजूबर हैं ये चार शहर, सबसे ज्यादा खराब हवा में जीने को मजबूर लोग, देखें यहां

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें
These four cities are forced to face pollution

राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लोग देश में सबसे ज्यादा प्रदूषण झेलने को मजबूर हैं। देश के पांच शहरों की वायु गुणवत्ता रविवार को बेहद खराब श्रेणी में रही और इनमें से चार शहर दिल्ली-एनसीआर में है।

इन शहरों में सबसे खराब हवा

सबसे खराब हवा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की रही, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 356 दर्ज किया गया। दिल्ली के बाद दूसरा सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद रहा, जहां एक्यूआई 324 पहुंच गया। एनसीआर के अन्य शहरों में गुरुग्राम में एक्यूआई 239, जबकि फरीदाबाद में 208 रहा। दिल्ली-एनसीआर के अलावा पूरे देश में सिर्फ अमृतसर ही ऐसा शहर है, जहां हवा बेहद खराब श्रेणी में रही है। यहां एक्यूआई 310 दर्ज किया गया है।

पराली और कूड़ा जलने से प्रदूषण

डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम के मुताबिक रविवार को हवा में वाहनों को धुएं से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 13.028 फीसदी, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.208 फीसदी रही। वहीं शनिवार को पराली धुएं की प्रदूषण में हिस्सेदारी 5.5023 फीसदी रही।