UKSSSC की ये परीक्षा रद्द घोषित, पूछे थे सैंकड़ों गलत सवाल
उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग की एक और परीक्षा रद्द कर दी गई है। इस परीक्षा में आयोग ने रिकॉर्ड बनाते हुए 400 गलत सवाल पूछ लिए थे।
दरअसल सितंबर 2021 में आयोग ने सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा), लेखाकार, सहायक लेखाकार, कैशियर, लेखा परीक्षक, कार्यालय सहायक तृतीय (लेखा) के 662 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा कराई थी। इस संबंध में फरवरी में विज्ञप्ति जारी की थी।
इस परीक्षा के बाद परिक्षार्थी लगातार प्रश्न पत्र में पूछे सवालों पर प्रश्नचिह्न लगा रहे थे। ऐसे में आयोग ने इस पूरे प्रश्न पत्र की विशेषज्ञों से जांच कराई। नतीजा ये हुआ कि एक्सपर्ट्स ने 400 सवालों को गलत बताया। इस परीक्षा में ऑनलाइन तरीके से भी एग्जाम लिया गया था। लगभग 10 हजार के करीब परिक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे।
प्रश्नपत्र में प्रश्नों के गलत पाए जाने के बाद अब आयोग ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया। उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही इस परीक्षा को दोबारा कराया जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें