उत्तर प्रदेश में होगा तख्तापलट? बीजेपी शासित राज्यों के सीएम के साथ बैठक जारी, यूपी कलह पर भी होगी चर्चा? पढ़ें यहां
दिल्ली में बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की बैठक हो रही है। इसी के साथ इस बैठक में यूपी बीजेपी का सियासी मुद्दा निपटाने के लिए भी अलग से बैठक होनी है। इस बैठक में पीएम मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह समेत तमाम बड़े नेता भी शामिल है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में लोकसभा चुनावों में हुए नुकसान से लेकर आगामी राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा होगी। बैठक में योगी आदित्यनाथ, नायब सैनी, मोहन यादव, विष्णु देव सहाय, पुष्कर सिंह धामी, हेमंत बिस्वा सरमा, प्रमोद सावंत और अन्य बीजेपी के सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद हैं।
बैठक को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। क्योंकि इससे पहले यूपी के सीएम योगी बीजेपी के कमोबेश सारे विधायकों से बात कर चुके हैं। उधर डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी दर्जनों विधायकों से मिल चुके हैं। इन बैठकों को लेकर हर कोई जानना चाह रहा है कि क्या यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है। वहीं सियासी गहमागहमी को लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहा है।
अखिलेश यादव ने दिया मानसून ऑफर?
उधर, अखिलेश यादव ने मानसून ऑफर के बहाने, यूपी में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होनें कहा था कि यूपी बीजेपी में असंतुष्ठ विधायक अगर बगावत करते हैं तो सपा पार्टी के समर्थन से सरकार बना सकते हैं। मतलब यही माना जा रहा है कि योगी से नाराज नेता चाहे तो यूपी में तख्तापलट हो सकता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें