ICC Champions Trophy 2025 के लिए इन आठ टीमों के बीच होगी भिड़ंत, श्रीलंका और वेस्टइंडीज हुईं बाहर
ICC Champions Trophy 2025 की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। हालांकि भारतीय टीम के मुकाबले न्यूट्रल जगहों पर खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में टोटल आठ टीमें हिस्सा ले रही है। साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के प्वाइंट्स टेबल के अनुसार टूर्नामेंट के लिए आठ टीमें तय की गई। इस बार की चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वेस्टइंडीज (West Indies) और श्रीलंका (Sri Lanka) क्वालीफाई नहीं कर पाईं।
इन आठ टीमों के बीच होगी भिड़ंत (ICC Champions Trophy 2025)
बता दें कि बीते साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में टोटल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था। ऐसे में टॉप-8 टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy 2025) के लिए क्वालीफाई किया गया है। क्वालीफाई करने वाली टीमों में अफगानिस्तान, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड शामिल है।
श्रीलंका और वेस्टइंडीज नहीं कर पाईं क्वालीफाई
बता दें कि साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका और वेस्टइंडीज प्वाइंट्स टेबल पर आखिरी पायदान पर थी। जहां श्रीलंका नौवें पोजीशन पर थी। इसी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई। तो वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने तो वनडे वर्ल्ड कप के लिए ही क्वालीफाई नहीं किया था। ऐसे में टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तो कहां ही क्वालीफाई कर पाएगी।
टीम इंडिया नहीं करेगी पाकिस्तान का दौरा
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी की बात करें तो भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया। जिसके बाद आईसीसी ने बीच का रास्ता चुना। जहां पर पाकिस्तान ही चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा। तो वहीं टीम इंडिया के मुकाबले दुबई या फिर श्रीलंका में रखे जाएंगे।
पाकिस्तान है डिफेंडिंग चैंपियन
बता दें कि आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी साल 2017 में खेली गई थी। जिसमें पाकिस्तान ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत को पाकिस्तान ने फाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 338 रन चार विकेट गवाकर बोर्ड पर लगाए थे।
तो वहीं लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम 30.3 ओवर में 158 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। जिसके चलते पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबला 180 रनों के बड़े मार्जिन से जीता था। ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान को हराना टीमों के लिए आसान नहीं होगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें