यहा नयी नवेली दुल्हन ने मुह दिखाई मे मांगा ऐसा कुछ सब हुए हैरान
हमने टॉयलेट मूवी देखी थी जहां हीरोइन अपनी ससुराल में गिफ्ट में टॉयलेट मांगती है लेकिन आज हम आपको ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ का बताने जा रहे है जहा नयी नवेली दुल्हन मुह दिखाई मे जानिए क्या मांगा गहने मकान या महंगी वस्तु मुंह दिखाई मांगती है लेकिन इस गांव में दुल्हन के पास गांव के एमएसली पहुंचे मुंह दिखाई में क्या चाहिए दुल्हन ने देखा उनके गांव की सड़क जर्जर हालत में है उसने मुह दिखाई सड़क मांग ली
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के टप्पल क्षेत्र के गांव घांघौली में पहुंचे एमएसली चौ. ऋषिपाल सिंह से एक नवविवाहिता ने मुंह दिखाई में सड़क मांग ली। इस पर एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह ने 500 मीटर मार्ग पर सड़क बनाने की घोषणा कर दी। गांव के लोगों ने एमएलसी को गदा देकर सम्मानित किया।
चंद्रभान सिंह के पुत्र भारत पहलवान (यूपी केसरी) की शादी 10 दिसंबर को वृंदावन के पानी गांव निवासी राधा के साथ शादी हुई थी। 17 दिसंबर को गांव में इसकी दावत हुई। जिसमें विधान परिषद सदस्य चौधरी ऋषिपाल सिंह किसी कारण से नहीं पहुंच सके। पिछले पांच वर्षों से आईटीबीपी में कार्यरत भारत ने बताया कि गांव का मुख्य मार्ग पांच वर्षों से जर्जर हालत में है। कई बार जनप्रतिनिधियों से कहा गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें