देश में फिर बड़ा हादसा, 25 लोगों की मौत, CM से लेकर PM तक हुए शतब्ध, बोले देश के लिए दुःख की घड़ी

Ad
Ad
ख़बर शेयर करें


देश में चल रहे त्योहारों के मौसम के बीच एक और बुरी खबर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. देश के उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के इलाके में बीती रात एक बड़ी बस दुर्घटना हो गई है, इसके वजह से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है.


25 लोगों की मौत, 21 को बचाया गया
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने अभी-अभी ताजा जानकारी देते हुए बताया है कि पौड़ी गढ़वाल के इलाके में बीती रात हुई बस दुर्घटना में कम से कम 25 लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है और वही स्टेट डिफेंस रैपिड एक्शन फोर्स में त्वरित कार्यवाही करते हुए काफी मशक्कत से 21 लोगों को बचाया है.


बस में थे 50 लोग सवार
जानकारियों के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में कम से कम 45 से 50 लोगों को लेकर जा रही थी जो कि एक खाई में गिर गई. एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत एक्शन लिया और घायलों को बचाने का अभियान शुरू कर दिया जिसके उपरांत सुबह तक 21 लोगों को बचा पाया गया है वही 25 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है

.
बारात लेकर निकली थी बस
यह बस एक बारात लेकर लालढंग से निकली थी. जिसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे. हरिद्वार की सिटी एसपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया की रेस्क्यू ऑपरेशन के वजह से घायलों को बचाया जा सका है और उन्हें अस्पताल पहुंचा कर आगे की स्थिति पर नजर बनाया गया है.


24 पर्वतारोही भी आफ़त में
उत्तराखंड में हुए एक और हिमस्खलन के वजह से पर्वतारोहियों की बड़ी टीम अभी तक गायब है जिसके लिए अब तक खोजी अभियान चलाया जा रहा है. इस हिमस्खलन में लगभग 28 लोग अभी गायब हैं. 41 लोगों के पूरे टीम में चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है वहीं बाकी लोगों को लापता घोषित किया गया है. इस बड़े दुर्घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राहुल गांधी जैसे बड़े नेताओं ने भी अपना शोक संदेश जारी किया है. इन पूरे मामले को लेकर देश