फिर फटी खाकी की वर्दी, पुरोला की खबर, मुकदमा दर्ज
उत्तरकाशी जिले के पुरोला से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के दौरान पुलिस कांस्टेबल की एक युवक ने पिटाई कर दी। यहां तक की युवक ने कांस्टेबल की वर्दी तक फाड़ डाली। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
युवक ने की कांस्टेबल से मारपीट
पुरोला के मुख्य बाजार में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के दौरान एक युवक ने पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट शुरू कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को मुख्य बाजार में लगे जाम को खोलने व यातायात व्यवस्था सुचारू करने के दौरान एक युवक ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल के बीच सड़क के बीचों-बीच खड़े वाहन को हटानें के मामले में नोंक झोंक हो गई।
पुलिस कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ डाली
दोनों के बीच हुई मारपीट इतनी बढ़ गई कि युवक ने कांस्टेबल की वर्दी भी फाड़ डाली। आरोपी युवक की पहचान मोरी निवासी सत्यवान सिंह रावत के रूप में हुई है। कांस्टेबल मनोज की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कांस्टेबल मनोज ने तहरीर में आरोप लगाया है कि आरोपित युवक ने डियूटी के दौरान बर्दी फाड़ी व मारपीट कर सरकारी कार्य में भी व्यवधान डाला।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 सच की तोप व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें